
कैटरीना कैफ हमेशा किसी न किसी कारण आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। वे अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीतना जानती है, साथ ही उनकी प्राइवेट लाइफ भी उन्हें खूब सुर्खियां दिलाती हैं। कैटरीना ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो इसके बाद वे कई सालों तक सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहीं। फिर कैटरीना का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा।
उनसे ब्रेकअप के बाद इन दिनों कैटरीना और विक्की कौशल को लेकर खूब अटकलें लगाई जाती रहती हैं। इसके अलावा कैटरीना सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो के चलते भी फैंस का प्यार पाती हैं। अब कैटरीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को कैटरीना की बात टालते देखा जा रहा है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि कैटरीना चाहे कितनी ही बड़ी सुपरस्टार क्यों न हों, इससे फूड डिलीवरी बॉय को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कैटरीना का यह वीडियो है एक फूड डिलीवरी ऐप का ऐड
दरअसल यह
वीडियो एक फूड डिलीवरी ऐप का ऐड है। इसमें एक डिलीवरी बॉय कैटरीना के घर
केक लेकर पहुंचता है। जब कैटरीना उसे देखती है तो कहती हैं कि मेरे बर्थडे
पर केवल तुम टाइम पर आते हो। मैं तुम्हे केक खिलाए बिना नहीं जाने दूंगी।
कैटरीना केक लेने अंदर जाती हैं लेकिन तभी डिलीवरी बॉय को अगले ऑर्डर का
मैसेज आ जाता है। इस कारण डिलीवरी बॉय केक खाए बिना ही निकल जाता है।
कैटरीना बाहर आकर देखती हैं तो वह जा चुका होता है। इस वीडियो से फूड
डिलीवरी कंपनी ने काम को लेकर जागरुकता और सभी ग्राहकों में समानता की बात
कही है। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा कि जोमैटो कृपया उसे मेरे
अगले ऑर्डर पर भी भेजें? इस बार केक संभालकर रखेंगे।
अपारशक्ति ने किया बेटी के नाम का खुलासा
आयुष्मान
खुराना के भाई एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर नया मेहमान आया है। उनकी
पत्नी आकृति ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी
अपारशक्ति ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम
पर एक कार्ड शेयर किया है। इस पर लिखा है कि अपारशक्ति और आकृति 27 अगस्त
2021 को अरजोई ए खुराना का प्यार से स्वागत करते हैं। एक्टर ने बेटी के नाम
का खुलासा भी किया है।
उन्होंने उसका नाम अरजोई ए खुराना रखा है।
इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर और नुसरत भरूचा सहित तमाम सिलेब्स बधाई दे रहे
हैं। अपारशक्ति ने सितंबर 2014 में आकृति से शादी की थी। अपारशक्ति आखिरी
बार रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आए थे। जल्द ही उनकी
हेलमेट फिल्म रिलीज होने वाली है। इसमें उनके अपोजिट प्रनूतन बहल हैं।