भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया : पहला गाना रिलीज, थिरकते नजर आए अजय देवगन-प्रणिता सुभाष, देखें Video

अभिनेता अजय देवगन की मच अवेटेड मूवी भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इसका पहला गाना हंजूगम… सोमवार को रिलीज कर दिया गया। यह एक रोमांटिक गीत है, जो अजय देवगन और प्रणिता सुभाष पर फिल्माया गया है। गाने को गायक जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है। संगीत गौरव दासगुप्ता ने संगीत तैयार किया, जबकि देवशी खंडूरी ने गीत के बोल लिखे हैं। गाना काफी स्लो पेस में है और पार्टी में कई लोगों के बीच अजय-प्रणिता थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। अजय स्क्वॉड्रन लीडर के रोल में हैं। गाना आर्मी ऑफिसर्स की पार्टी वाली फील देता है। फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।

साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणिता की पहली हिंदी फिल्म

आपको बता दें कि प्रणिता की यह पहली हिंदी फ़िल्म है, जो उन्होंने साइन की थी। हालांकि, उनकी पहली रिलीज हंगामा-2 होगी, जो 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर ही आ रही है। प्रणिता साउथ की स्थापित एक्ट्रेस हैं। प्रणिता ने 17-18 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था। फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म

भुज की कहानी वर्ष 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अजय भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। तब पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज खान लॉन्च किया था। पाकिस्तान ने 14 दिनों में 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बम और 22 रॉकेटों से हमला किया था। दुश्मन ने युद्ध के दौरान एयर बेस को तबाह कर दिया था। तब विजय ने पास ही स्थित माधापुर गांव की 300 महिलाओं के साथ मिलकर एयर बेस तैयार किया था, जिससे भारतीय वायुसेना के विमान उतर सकें।