2 News : ‘टाइगर 3’ 2 दिन में ही बनी 100 करोड़ी, बनाया यह रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है ‘12वीं फेल’

सुपरस्टार सलमान खान की कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। अब ‘टाइगर 3’ भी इन्हीं मूवीज के नक्शे कदम पर चलती दिख रही है। सलमान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। सलमान की दहाड़ दूर-दूर तक सुनी जा रही है। ‘टाइगर 3’ यशराज फिल्म्स (YRF) स्पाई यूनिवर्स की 5वीं और ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।

इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती और रिद्धी डोगरा की भी अहम भूमिका है। इमरान ने करिअर में पहली बार विलेन का किरदार निभाया है। रेवती कई साल पहले ‘लव’ फिल्म में सलमान की हीरोईन बन चुकी हैं। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने स्पेशल कैमियो किया है। दिवाली पर रविवार (12 नवंबर) को रिलीज हुई फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो इसने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले दिन भारत में 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन इसका जादू और बढ़ गया। इसने सोमवार (13 नवंबर) को 57.50 करोड़ रुपए की कमाई की। दो दिन में ही इसकी कुल कमाई 102 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है। फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज की गई है। ‘टाइगर 3’ रिलीज के दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है। इस मामले में ‘पठान’ (70.50 करोड़) पहले, ‘जवान’ (53 करोड़) तीसरे और ‘गदर 2’ (43.8 करोड़) चौथे स्थान पर हैं।

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 18वें दिन कमाए...

एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ रिलीज के पहले दिन से दमदार कारोबार कर रही है। छोटे बजट में बनी ये फिल्म अपनी कमाई के आंकड़ों से हर किसी को हैरान कर रही है। इसकी कहानी लीक से हटकर और युवाओं को प्रेरित करने वाली है। 'टाइगर 3' के आगे भी इसने अपना वजूद बचा रखा है। यह अब भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है।

इसने तीसरे शुक्रवार (10 नवंबर) को 1.25 करोड़, शनिवार (11 नवंबर) को 2.05 करोड़ और रविवार (12 नवंबर) को 60 लाख रुपए की कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार (13 नवंबर) को 2.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘12वीं फेल’ की 18 दिनों की कुल कमाई 33.48 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि यह 50 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रहेगी। इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा कड़ी बड़ी-बड़ी फिल्में बना चुके हैं।