अभिनेता विक्रांत मैसी की बहुचर्चित मच अवेटेड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' शुक्रवार (15 नवंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फैंस को विक्रांत की एक्टिंग तो पसंद आई, लेकिन कमजोर पटकथा और कहानी के चलते इसे बढ़िया रिस्पोंस नहीं मिला। अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन केवल 1.15 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि फिल्म ने बेहद सुस्त शुरुआत की है।
शनिवार-रविवार को इसकी कमाई में कुछ सुधार देखा जा सकता है। निर्माताओं को वीकेंड से उम्मीद है। यह 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। बता दें 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री बैठे थे। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस ट्रेन के एक कोच में आग लगा दी थी।
घटना में 59 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार बने हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं। उल्लेखनीय है कि विक्रांत की पिछले साल आई फिल्म ‘12वीं फेल’ लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी। विक्रांत की एक्टिंग और फिल्म की कहानी दोनों ने लोगों का दिल जीत लिया। बॉलीवुड के अधिकतर सेलेब्स ने इसकी तारीफ की।
सूर्या-बॉबी की ‘कंगुवा’ की कमाई में दूसरे दिन ही आई जबरदस्त गिरावटसूर्या की एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ ने 14 नंवबर को थिएटर्स में दस्तक दी। पहले दिन इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपए कमाए थे। दुनियाभर में यह आंकड़ा 58.60 करोड़ रुपए रहा। हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है। फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कुल कमाई 33 करोड़ हो गई है।
इसने पहले दिन तमिल भाषा में 14.9 करोड़ बटोरे, लेकिन दूसरे दिन ये 3.24 करोड़ रुपए ही रह गई। बता दें फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में भी रिलीज हुई है। ‘कंगुवा’ में सूर्या के डबल रोल हैं। सूर्या के एक किरदार का नाम ‘कंगुवा’ और दूसरे का ‘फ्रांसिस’ है। ‘एनिमल’ फेम बॉबी देओल ने विलेन का रोल किया है जो सूर्या से भिड़ते हुए नजर आता है। दिशा पाटनी ने सूर्या की एक्स लवर का रोल किया है।
अब नजर डालते हैं दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बिजनेस पर। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने शुक्रवार को 15वें दिन 4 करोड़ रुपए कमाए। इसकी कुल कमाई 220.25 करोड़ रुपए हो गई है। दूसरी ओर, रोहित शेट्टी की मूवी ‘सिंघम अगेन’ ने 15 नवंबर को अपनी झोली में 2.75 करोड़ डाले। इसका टोटल कलेक्शन 223.25 करोड़ पहुंच गया है।