SBI ने 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन आज से शुरू, ये बातें भी जान लें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स के 8 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार (16 नवंबर) को अधिसूचना जारी की। आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। एसबीआइ क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के करिअर सेक्शन में जाकर एप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट 7 दिसंबर तक एप्लाई कर सकते हैं।

ये है वेकेंसी डिटेल

एसबीआई ने विभिन्न सर्किल के अनुसार राज्यवार क्लर्क पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। बैंक की ओर से 8283 पोस्ट के लिए रेगुलर तथा कई बैगलॉग वेकेंसी निकाली गई हैं। नियमित रिक्तियों में सर्वाधिक 1781 वेकेंसी उत्तर प्रदेश के लिए हैं। राजस्थान के लिए 940, गुजरात के लिए 820, तेलंगाना के लिए 525 तथा तथा दिल्ली व उत्तराखंड के लिए कुल 652 पद निकाले गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

एसबीआई की ओर से हर साल हजारों जूनियर एसोशिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली क्लर्क परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2023 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा न हो। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी,ईएसएम, डीइएसएम को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये है चयन प्रक्रिया

सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।