क्या 'सैयारा' पार करेगी 400 करोड़ का आंकड़ा? जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 'सैयारा' हर दिन नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। रिलीज़ के महज छह दिनों में फिल्म ने 155.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं सातवें दिन के आंकड़े भी उत्साहजनक हैं—18.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म अब तक कुल 174.5 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

अगले टारगेट पर 'सैयारा': 'रेड 2' और 'हाउसफुल 5' को पछाड़ने की तैयारी

तेजी से बढ़ती कमाई को देखते हुए अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 'सैयारा' न केवल 200 करोड़ बल्कि 300 करोड़ के पार भी पहुंच सकती है। बॉलीवुड विश्लेषक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने तो इसे 400 करोड़ क्लब तक पहुंचने का दावेदार मान लिया है।

तरण आदर्श की भविष्यवाणी: 'सैयारा' बदल रही है खेल के नियम

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “300 करोड़, 400 करोड़ या उससे भी ज्यादा… इस फिल्म की ऊंचाई कोई सटीक तौर पर नहीं आंक सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि 'सैयारा' पारंपरिक बॉक्स ऑफिस गणनाओं को पीछे छोड़ती नजर आ रही है।

कोई मुकाबला नहीं, दूसरे वीकेंड में और धमाका तय

आदर्श ने यह भी जोड़ा, “सिर्फ 6 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म को अभी तक कोई मजबूत प्रतियोगिता नहीं मिली है। ऐसे में यह दूसरे वीकेंड में आराम से 200 करोड़ का पड़ाव भी पार कर सकती है।”

क्या 'सैयारा' बना पाएगी नया इतिहास?

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो 300 करोड़ का आंकड़ा भी अब ज्यादा दूर नहीं दिखता। लेकिन असली सवाल यह है—क्या 'सैयारा' 400 करोड़ क्लब में शामिल होकर नया इतिहास रचेगी? यह तो आने वाले हफ्तों में साफ हो पाएगा।

'सैयारा' की खासियत

यह फिल्म दो नए चेहरों—अहान पांडे और अनीत पड्डा—के डेब्यू से सजी हुई है। इन दोनों कलाकारों ने अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है। खास बात यह है कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' का बजट महज 60 करोड़ रुपये था, जिसे फिल्म अब तक तीन गुना से भी अधिक कमा चुकी है।