देखें-‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन के ट्रिपल रोल, ‘बंदा सिंह’ का पोस्टर रिलीज, बेटे को रेस्टोरेंट में भूल गई थीं ताहिरा!

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के ट्रेलर को सोमवार को रिलीज कर दिया गया। मिलाप झवेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आज से ठीक एक महीने बाद यानी 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी अहम भूमिका में दिखेंगी। ट्रेलर सामने आने के बाद सामने आया कि जॉन ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। 3 मिनट और 17 सेंकड लंबे इस ट्रेलर में जॉन का बहुत इंटेंस अवतार देखने को मिला।

वे कार उठाते हैं, बाइक उठाते हैं, टेबल तोड़ते हैं और लोगों को पीटने के लिए मंदिर की घंटियों तक का इस्तेमाल करते हैं। वे फिट और टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखे हैं। जॉन की ये फिल्म भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। तीन जॉन में से एक बड़े राजनेता हैं, जबकि उनके दो जुड़वा बेटे भी जॉन ही हैं। दिव्या काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी नोरा फतेही नजर आएंगी। वे एक डांस नंबर पर थिरकेंगी।


बंदा सिंह फिल्म में एक अलग अवतार में दिखेंगे अरशद वारसी

एक्टर अरशद वारसी जल्द ही फिल्म 'बंदा सिंह' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अरशद के साथ मेहर विज मुख्य भूमिका में दिखेंगी। अब इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है। फिल्म की कहानी उत्तर भारत में रह रहे एक व्यक्ति और उसके परिवार पर आधारित है। इसके डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना हैं। फिल्म में अरशद एक अलग अवतार मे दिखाई देंगे। यह सीमलैस प्रोडक्शंस एलएलपी के मनीष मिश्रा द्वारा निर्मित है और साथ ही अभिषेक सक्सेना द्वारा उनके बैनर अंबी अभी प्रोडक्शंस के तहत सह-निर्मित है।

इस फिल्म की शूटिंग मध्य नवंबर से शुरू की जाएगी। अरशद ने कहा कि जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे स्क्रिप्ट से प्यार हो गया और मुझे यकीन है कि आप सबको भी फिल्म से प्यार हो जाएगा। निर्देशक अभिषेक सक्सेना ने कहा कि मैं लंबे समय से इस तरह की एक स्क्रिप्ट की तलाश में था। मेरी पिछली फिल्में 'फुल्लू' और 'सरोज का रिश्ता' सामाजिक मुद्दों पर थीं लेकिन 'बंदा सिंह' अस्तित्व के बारे में है। मैं अरशद, मेहर और बाकी कलाकारों के साथ फ्लोर पर जाने और फिल्म को रोल करने के लिए काफी रोमांचित हूं।

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शेयर किए किस्से

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप अपनी नई किताब '7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर' लेकर आई हैं। हाल ही में उन्होंने मदरहुड से संबंधित अनुभवों के बारे में बताया। ताहिरा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनसे बड़ी गलती हो गई थी। ताहिरा ने कहा कि मैं अपने बच्चे विराजवीर को लंच करने के बाद एक रेस्तरां में भूल गई थी। मैं बैग या बिल नहीं भूली लेकिन बच्चे को भूल गई। तभी वेटर दौड़ता हुआ मेरे पास आया और बोला 'मैम आप अपना बच्चा भूल गए'। मैं बहुत शर्मिंदा थीं और लोग मुझे घूर रहे थे।

ताहिरा ने एक और किस्सा शेयर किया। वे बोलीं कि मैंने वह किया है जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा। मैंने अपने बच्चों को सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी स्कूल छोड़ दिया, केवल बच्चों के रिएक्शन देखने के लिए। ये गलतियां आज भी नहीं रुकती हैं लेकिन अब मैं खुद को और अधिक क्षमा कर रही हूं। मेरी बीमारी के दौरान भी, जब मेरी मां ने चीजें संभाली। तब वे बच्चों को उनके टिफिन देती थीं और मैं चिंतित थी। ओह, उन्हें लगातार दो दिन पनीर सैंडविच दिया। कितना अनहेल्दी है! लेकिन अब मैं सोचती हूं कि 'इससे भी क्या फर्क पड़ता है।'