Bigg Boss में बनी थीं दुल्हन, दो महीने में हुआ तलाक… अब Sara Khan ने रचाई दूसरी शादी, बन गईं एक्टर Sunil Lahri के घर की बहू

टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री सारा खान (Sara Khan) ने एक बार फिर सात फेरे ले लिए हैं। ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ फेम सारा ने अपने लंबे समय से साथी रहे कृष पाठक (Krish Pathak) के साथ शादी कर ली है। गौरतलब है कि कृष लोकप्रिय शो रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं।

लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी का फैसला

सारा खान और कृष पाठक काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। बीते महीने दोनों ने बेहद सादगी से अपनी सगाई पूरी की थी। इसके बाद हल्दी, मेहंदी जैसे सारे रीति-रिवाज निभाने के बाद, 5 दिसंबर को कपल ने पारंपरिक हिंदू रीति से शादी कर ली। इस प्राइवेट समारोह में परिवार और करीबी लोगों ने हिस्सा लिया।

दूसरी बार दुल्हन बनीं सारा खान

शादी में सारा खान का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने लाल रंग के खूबसूरत ब्राइडल आउटफिट को चुना, जिसमें वह पहाड़ी दुल्हन की तरह नजर आईं। इसके साथ उन्होंने मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी, सोने के गहने और पारंपरिक पहाड़ी नथ पहनकर अपना लुक पूरा किया। तस्वीरों में सारा बेहद मनमोहक लग रही हैं और फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं।

दूल्हे बने कृष पाठक

दूल्हे कृष पाठक ने मरून शेरवानी पहनकर अपने वेडिंग लुक को दमदार बनाया। उनकी शादी में टीवी जगत के कई कलाकार भी शरीक हुए। शादी के बाद दोनों ने पैपराजी के सामने प्यारे-पोज देकर अपने नए सफर की खुशी जताई।

बिग बॉस में हुई थी सारा की पहली शादी

सारा खान का नाम पहले भी सुर्खियों में रहा था, जब उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 में शादी रचाई थी। शो के अंदर ही उनकी शादी को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट से हुई थी, जो उस समय काफी चर्चा में रही। हालांकि यह रिश्ता दो महीने भी नहीं टिक सका और दोनों का अलगाव विवादों से घिरा रहा।