2 News : सुशांत को याद कर भावुक हुईं सारा, नम हुईं आंखें, कुत्ते ने काट लिए थे इस एक्ट्रेस के होंठ

एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जाता है। वह फिल्मों के साथ अपनी अन्य गतिविधियों को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सारा को सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहना काफी पसंद है। सारा ने अपने करिअर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। इसमें उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे। अब सारा ने एक इंटरव्यू में सुशांत को याद किया है। वह सुशांत को याद करते हुए भावुक हो गईं। उनकी आंखें नम हो गईं।

सारा ने ‘केदारनाथ’ के सेट की एक प्यारी सी याद का जिक्र किया। मिड डे के साथ इंटरव्यू के दौरान जब सारा से पूछा गया कि ‘केदारनाथ’ के सेट से सुशांत के साथ उनकी फेवरेट याद कौन सी है तो उन्होंने नम आंखों के साथ कहा कि बहुत सी हैं। एक पल था जब गट्टू सर (डायरेक्टर अभिषेक कपूर) जल्दी में थे। मुझे एक लाइन समझ नहीं आ रही थी। सुशांत और गट्टू सर ने पहले साथ काम किया था तो मैं सुशांत के पास गई और उनसे कहा कि मुझे ये लाइन समझ नहीं आ रही, एक बार करके दिखाएंगे।

सुशांत ने वो लाइन करके दिखाई और मैनें बाद में बस उसे कॉपी किया। जिस तरह से मैं अब हिंदी बोल पाती हूं, लोग अक्सर मेरी तारीफ करते हैं, लेकिन इसमें बहुत कुछ सुशांत का है। 'केदारनाथ' के लिए मुझे जो भी प्यार मिला है, और बहुत प्यार मिला, वह सब सिर्फ सुशांत का है। मैं आपको उनसे जुड़ी कोई एक याद नहीं बता सकती। सारा पूर्व में भी कई मौकों पर सुशांत को याद कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि ‘केदारनाथ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। साल 2020 में सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

BB OTT 3 में हिस्सा ले रहीं सना मकबूल ने बताया कुत्ते से जुड़ा किस्सा

‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। शो की कमान अनिल कपूर ने संभाली है। शो में शामिल हुईं एक्ट्रेस सना मकबूल ने खुद को लेकर हैरान कर देने वाला एक बड़ा खुलासा किया है। सना ने बताया कि उनके होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। शुक्रवार (21 जून) को शो के शुरू होते ही सना को-कंटेस्टेंट पौलोमी दास से बात करती दिखीं।

पौलोमी ने जहां खुलासा किया कि उन्हें एक बार ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके चलते उन्हें करीब 3 महीने की कोई बात याद नहीं है। उन्हें एक शो से भी अचानक रिप्लेस कर दिया गया था। इस बीच पौलोमी ने सना के होंठ के आस-पास निशान देखे और एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा। सना ने बताया कि ये पहले के निशान हैं। ये बहुत ही भयानक घटना थी, जिसके चलते मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

एक कुत्ते ने मेरे चेहरे के होंठ वाले हिस्से को काट लिया था। मेरा चेहरा ही मेरी रोजी-रोटी है। ऐसे में मेरे लिए ये घटना बहुत ही भयानक थी। लॉकडाउन के दौरान हुई इस घटना के बाद मैं बहुत समय तक डिप्रेशन में भी रहीं। इससे पहले सना ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान भी इस घटना के बारे में बात की थी।