पुलवामा हमला : जवानों की शहादत पर सपना चौधरी की आंखें हुई नम, ल‍िखी ये बात

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Attack) के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में उस वक्त गुरुवार को हमला हुआ, जब सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती बताया। पूरा देश जवानों की शहादत पर नमन कर रहा है। जवानों की शहादत पर बॉलीवुड और भोजपुरी स‍ितारों ने श्रद्धांजलि दी है और अब जानी मानी हर‍ियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की आंखें भी इस घटना पर नम हो गई हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सोशल मीडिया पर जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्प‍ित की है।

सपना चौधरी अक्‍सर इंस्‍टाग्राम पर अपने डांस वीडियो या फोटोज शेयर करती हैं लेकिन इस घटना के बाद उन्‍होंने कोई डांस वीडियो या फोटो शेयर नहीं किया है। उन्‍होंने एक काले रंग की बैकग्राउंड वाला फोटो शेयर किया है जिसमें लौ जल रही है और साथ में लिखा है- देश के मेरे शहीद (वीर) जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। सपना चौधरी से पहले भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने भी वीडियो शेयर कर अपने मन की बात साझा की थी। खेसारी ने कहा था कि देश के ल‍िए जान देने वाले जवान हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

'यंग होती तो मिलि‍ट्री में चली जाती'

वही मशहूर स‍िंगर आशा भोंसले ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी है। आशा भोंसले (Asha Bhosle) ने इस घटना पर कहा है कि यह घटना बेहद निंदनीय है। हमारी सेना के जवानों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं स्वयं कुछ नहीं कर सकती हूं। लेकिन यदि मैं जवान होती तो मिलट्री में चली जाती। उन्‍होंने इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ खड़े होने की अपील की है।

ऋषि कपूर ने हमले को बताया कायरतापूर्ण

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) पर अमेरिका में इलाज करा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पुलवामा हमले की निंदा की है और इसे कायरतापूर्ण बताया है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अधिकतर मसलों पर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ रखते हैं। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के ट्वीट में पुलवामा आंतकी हमले का दर्द साफ झलकता है। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने Twitter पर लिखा हैः 'शर्मनाक खौफनाक निंदनीय। पूरी तरह से कायरतापूर्ण हरकत। इस खौफनाक अपराध को अंजाम देने वाले लोग कश्मीर की आवाम के दोस्त नहीं हो सकते। हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।' इस तरह उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर किया है और इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ खड़े होने की बात भी कही है।

दुश्मनों के खिलाफ जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए

'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस कंगना ने आतंकी हमले पर न सिर्फ दुख जताया बल्कि उनमें आक्रोश भी दिखा। ऐसे मौके पर उन्होंने भारतीय सैनिकों का सपोर्ट करते हुए देश के साथ खड़ी दिखाई दी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि हमें दुश्मनों के खिलाफ जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि उन्हें मालूम पड़े कि हम चुप है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने न्यूज वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए कहा, ' पाकिस्तान ने न सिर्फ हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमला किया बल्कि उन्होंने हमारी गरिमा को अपमानित करके खुली धमकी दे दी है। हमें निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है, वरना हमारी चुप्पी को कायरता समझी जाएगी। आज भारत का खून बह रहा है, हमारे बेटों को जैसे खंजर से मारा जा रहा है, जो कोई भी इस समय अहिंसा और शांति के बारे में बात करता है तो उसे काला रंग दिखाया जाना चाहिए।' कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने वाली थीं, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने यह प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।

सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा, ''मेरी संवेदना हमारे प्यारे देश के जवानों और उनके परिवारों के साथ है, जिन्होंने हमारे परिवारों की रक्षा के लिए शहीदों के तौर पर अपना जीवन बलिदान कर दिया।।आप भारत के लिए खड़े हैं''।

जबकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा, 'हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। हमारे लिए जीवन बलिदान कर देने वाले जवानों की आत्मा को शांति मिले।'

वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी अपने बयान में कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले से निराश...हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। दुखी. गुस्सा.'