बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी जितनी फिल्मों में रोमांचक रही है, उतनी ही दिलचस्प उनकी रियल लाइफ भी रही है। अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले संजू बाबा के फैंस की दीवानगी कभी कम नहीं हुई। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग में कई ऐसे किस्से हैं जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला किस्सा हाल ही में सामने आया, जब एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने खुलासा किया कि उनकी एक फीमेल फैन ने अपने अंतिम समय में उनके नाम पर 72 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ दी थी।
जब फैन ने छोड़ी 72 करोड़ की विरासतसंजय दत्त ने यूट्यूब चैनल Curly Tales को दिए गए एक इंटरव्यू में इस हैरान कर देने वाली बात की पुष्टि की। जब इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा कि क्या यह सच है कि एक महिला फैन ने उनके नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी थी, तो संजय ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, हां, ये बात सच है। उन्होंने बताया कि वह महिला उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक थी और मरने से पहले उसने अपनी कुल 72 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम कर दी थी।
फैन की संपत्ति का क्या किया?इस सवाल के जवाब में संजय दत्त ने कुछ ऐसा कहा जिससे उनकी विनम्रता और मानवीय पक्ष सामने आया। उन्होंने बताया, मैंने वो सारी प्रॉपर्टी और पैसा उसकी फैमिली को लौटा दिया। इस जवाब ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक जिम्मेदार और दिलदार इंसान हैं।
'धुरंधर' से लेकर 'बागी 4' तक – संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मेंइन दिनों संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे। फिल्म का टीज़र पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें संजय दत्त का इंटेंस और दमदार लुक लोगों को खासा पसंद आ रहा है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म मानी जा रही है, और दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है ताकि इसकी कहानी और अधिक स्पष्ट हो सके।
सिर्फ ‘धुरंधर’ ही नहीं, संजय दत्त के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनके अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘बागी 4’ जैसे नाम भी शामिल हैं। हालांकि इन फिल्मों के ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुए हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि संजय का एक्शन और करिश्मा इन फिल्मों में भी देखने को मिलेगा।