संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ डर और हंसी का अनोखा मिश्रण पेश करेगी। इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव ने किया है और इसकी कहानी एक रहस्यमयी वर्जिन ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। आज शनिवार (29 मार्च) को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह के भी अहम रोल हैं। मौनी एक भूतनी ‘मोहब्बत’ का किरदार निभा रही हैं, जो इस पेड़ से जुड़ी हुई है। वहीं पलक और सनी की जोड़ी को रोमांटिक एंगल में दिखाया गया है।
ट्रेलर में कई मजेदार पंचलाइन और हास्य से भरपूर सीन शामिल किए गए हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने का वादा करते हैं। सनी का किरदार भूत और मोहब्बत के बीच फंसा नजर आएगा, जिसे बचाने के लिए संजय दत्त एक रहस्यमयी बाबा के रूप में एंट्री लेंगे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे सनी ने कहा कि जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे यह बेहद मजेदार लगी। खासतौर पर जब पता चला कि इसमें संजू सर भी हैं, तो मुझे यकीन हो गया कि यह फिल्म करने में बहुत मजा आने वाला है।
बता दें सनी ने साल 2007 में धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने कृतिका सेंगर द्वारा निभाए गए किरदार के प्रेमी की भूमिका निभाई। सनी ने फिल्मी करिअर की शुरुआत साल 2010 में ‘पाठशाला’ से की थी। आज ट्रेलर लॉन्च इंवेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छायी हुई हैं। तस्वीरों में संजय दत्त अपने को स्टार्स के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। संजय स्टाइलिश लुक में पहुंचे। उन्होंने ग्रे शर्ट के साथ मैचिंग पेंट पहनी थी।
छोटे बाल और आंखों पर चश्मा लगाकर वे कमाल के लग रहे थे। मौनी ट्रेडिशनल अवतार में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई दिखीं। मौनी ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई थी। फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का संगीत जी म्यूजिक कंपनी द्वारा दिया गया है और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। इस फिल्म को दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है। शाहिद कपूर ने शेयर किया वीडियो तो भाई ईशान खट्टर ने दी मजेदार रिएक्शन
एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं। शाहिद तमाम व्यस्तताओं के बावजूद परिवार की अनदेखी नहीं करते। वे अक्सर अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखते हैं। इसी वजह से उन्हें बेस्ट हजबैंड और बेस्ट फादर भी कहते हैं। शाहिद ने आज शनिवार (29 मार्च) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बेटे जैन को बड़े ही यूनीक तरीके से साइकिल चलाना सिखाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में शाहिद ने जैन के कंधों पर तौलिया लगाकर उसे पीछे से पकड़ा हुआ है। जैन साइकिल चलाने की कोशिश कर रहे हैं। बैलेंस बिगड़ने पर शाहिद तौलिये की मदद से उसे ठीक कर रहे हैं। यह बहुत क्यूट वीडियो है, जिस पर फैंस कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं। शाहिद के इस वीडियो पर सबसे मजेदार कमेंट उनके भाई ईशान खट्टर का है। ईशान ने लिखा, “चाचू हेल्पलाइन का नंबर डायल करो।” उल्लेखनीय है कि शाहिद-मीरा की शादी साल 2015 में हुई थी।
शाहिद के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें शाहिद का एक्शन अवतार देखने को मिला। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है। ‘देवा’ में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।