2 News : 44 की संभावना को करना पड़ा मिसकैरेज का सामना, गोविंद ने बताई शिवांगी को डेट करने की हकीकत

संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ का भी हिस्सा रही हैं। संभावना को उस शो के बाद काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इस बीच संभावना और उनके पति अविनाश ने फैंस के साथ बेहद दर्दनाक घटना शेयर की है। संभावना 44 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन उन्हें 3 महीने के बाद मिसकैरेज का सामना करना पड़ा। लंबे समय से पैरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे इस कपल ने व्लॉग के जरिये दर्द शेयर किया है। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें 65 इंजेक्शन तक झेलने पड़े, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।

दरअसल संभावना और अविनाश ने 19 दिसंबर को एक व्लॉग अपलोड किया है। इसमें कपल ने बताया है कि कैसे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वीडियो में संभावना बेहद टूटी हुई नजर आईं। कपल ने बताया कि वे पिछले कई सालों से IVF के माध्यम से पैरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे थे। पांचवीं बार में उन्हें सफलता मिली थी। डॉक्टर्स ने ये तक कहा था कि संभावना जुड़वा बच्चों की मां बन सकती हैं। तीसरे महीने में ही बच्चा खो देने की खबर ने उन्हें गहरा सदमा पहुंचाया।

अविनाश ने कहा कि मैंने बच्चे का वेलकम करने की पूरी तैयारी कर ली थी और संभावना की प्रेग्नेंसी का अच्छी तरह से ख्याल रख रहा था। संभावना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी यह बात शेयर की है। संभावना ने साल 2016 में अपने प्रेमी अविनाश के साथ शादी की थी। इससे पहले, उन्होंने गर्भधारण में संघर्ष और IVF उपचार के सफर के बारे में भी बात की थी। संभावना ने ‘पागलपन’, ‘दीवाना मैं दीवाना’ और ‘लव डॉट कॉम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

शिवांगी वर्मा ने शेयर की थी गोविंद नामदेव के साथ फोटो, फिर लगने लगीं अटकलें

गोविंद नामदेव (70) ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। पिछले कुछ दिनों से गोविंद की 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट करने की अफवाहें फैली हुई हैं। गोविंद ने अब इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ हकीकत बताई है। दरअसल हाल ही शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह गोविंद के साथ पोज देती नजर आ रही थीं।

इस फोटो के साथ शिवांगी ने ऐसा कैप्शन शेयर कर दिया, जिससे उनके गोविंद को डेट करने की अटकलें लगने लगीं। इसमें लिखा था, “प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।” गोविंद ने अब खुलासा किया है कि वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं। गोविंद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिवांगी संग अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाब! मेरी एक फिल्म है 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है।

इसमें एक बूढ़े आदमी को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-ओल्ड से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव नहीं है। मेरी सुधा, सांस है मेरी, जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे, लड़ जाऊंगा प्रभु से भी अगर किया कुछ इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा कुछ भी, गॉड ब्लेस।” बता दें गोविंद की पत्नी का नाम सुधा है। उनके तीन बेटियां हैं।