2 News : 'सिटाडेल : हनी बनी' फेम एक्ट्रेस सामंथा के पिता का निधन, शिल्पा के पति के परिसरों पर ED की Raid

मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का आज शुक्रवार (29 नवंबर) को निधन हो गया। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये दुखद खबर शेयर की है। सामंथा ने इमोशनल नोट शेयर कर लिखा, “जब तक हम फिर से नहीं मिलते... डैड” और टूटे हुए दिल की इमोजी लगाई है। पिता के निधन के बाद सामंथा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सामंथा के परिवार में अब उनकी मम्मी निनेट प्रभु और उनके दो बड़े भाई जोनथ और डेविड हैं। जोसेफ तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे, जबकि निनेट एक सीरियाई मलयाली हैं।

‘हनुमान’ फिल्म में नजर आए एक्टर तेजा सज्जा ने सामंथा को ढांढस बंधाते हुए लिखा, “आपको अपने पिता के साथ साझा की गई यादों में शांति मिले। आपको और आपके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने पिता के साथ बॉन्ड के बारे में बात की थी। उन्होंने पिता की तारीफ करते हुए उस दौर को याद किया जब उन्होंने उनका पालन-पोषण बहुत ही शानदार तरीके से किया। सामंथा बचपन से ही पिता के करीब थीं।

सामंथा की परवरिश और जिंदगी में पिता का अहम रोल था। अक्टूबर 2021 में सामंथा और नागा के तलाक के करीब एक साल बाद जोसेफ ने फेसबुक पर पुरानी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था, “इस तलाक को स्वीकार करने में मुझे काफी समय लग सकता है।” बता दें कि सामंथा और चैतन्य ने 2017 में गोवा में शादी की थी। बाद में 2021 में उनका तलाक हो गया। अब नागा 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के लिए तैयार हैं। सामंथा को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' में वरुण धवन के साथ देखा गया था।

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं राज,शिल्पा के वकील ने मीडिया से की यह अपील

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शुक्रवार (29 नवंबर) को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के परिसरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच का हिस्सा थी। अब शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल का इस मामले में बयान सामने आया है। पाटिल ने कहा, “मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी मुवक्किल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं।

उन पर प्रवर्तन निदेशालय की कोई छापेमारी नहीं हुई है, क्योंकि उनका किसी भी तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, राज कुंद्रा के मामले में जांच चल रही है और वे सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं। मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से शिल्पा के वीडियो, तस्वीरें और नाम का उपयोग करने से बचने का अनुरोध करूंगा, क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में उनकी तस्वीरें या वीडियो साझा करने वाली गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता के खिलाफ सख्त संज्ञान लिया जाएगा।”

बता दें ED ने सांताक्रूज में कुंद्रा के आवास पर छापा मारा। इसके अलावा ED उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 15 स्थानों पर तलाशी ले रहा है। बिटकॉइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे कुंद्रा को 3 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय से एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें जुहू स्थित बंगला और पुणे स्थित फार्महाउस खाली करने का निर्देश दिया गया था।