इस दिन OTT पर रिलीज होगी ‘सैम बहादुर’, जानें 7वें दिन फिल्म की कमाई भी, रणबीर की ‘एनिमल’ कमा चुकी है इतना

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘सैम बहादुर’ में एक्टिंग को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। अब मीडियो रिपोर्टों के अनुसार ‘सैम बहादुर’ के मेकर्स ने इसकी डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी OTT पर रिलीज डेट तय कर ली है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ को डिजिटल डेब्यू करने में कम से कम 8 सप्ताह लगेंगे।

फिल्म का प्रीमियर अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर ZEE 5 पर किया जाएगा। हालांकि अभी ऑफिशियली इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। पूर्व में कहा जा रहा था कि फिल्म क्रिसमस के आस-पास OTT पर स्ट्रीम होगी। ‘सैम बहादुर’ देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की रीयल लाइफ पर आधारित है। विक्की इस बायोपिक वॉर ड्रामा फिल्म में कैरेक्टर को पूरी तरह से निभाने में सफल रहे हैं। लोग उनकी परफोरमेंस को अवार्ड विनिंग बता रहे हैं।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन गुरुवार (7 दिसंबर) को 3.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके बाद इसकी कुल कमाई 38.85 करोड़ रुपए हो गई है। इसने पहले दिन 6.25 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 10.30 करोड़, चौथे दिन 3.50 करोड़, पांचवें दिन 3.50 करोड़, और छठे दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।

‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही है अच्छा बिजनेस

रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ भी 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 7वें दिन यानी गुरुवार (7 दिसंबर) को ‘एनिमल’ ने 25.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों के मुकाबले कम है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा बना हुआ है।

भारत में अब ‘एनिमल’ का कलेक्शन 338.85 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह आंकड़ा 525 करोड़ पार हो गया है। यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। ‘एनिमल’ ने भारत में पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवें दिन 37.47 करोड़ और छठे दिन 30.39 करोड़ कमाए थे।

इसी के साथ रणबीर अपनी ही फिल्म ‘संजू’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करने से चंद कदम दूर हैं। बता दें कि ‘संजू’ साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘एनिमल’ रणबीर के करिअर की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।