सुनील ग्रोवर के फेंस के लिए खुशखबरी है की वह वापिस आ रहे है डॉक्टर गुलाटी के किरदार मेI लेकिन इस बार वह कपिल के लिए नहीं सलमान के लिए आ रहे हैI गौरतलब है की सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन सुनील ग्रोवर के साथ करना चाहते है I कपिल का शो छोड़ते ही मशहुर गुलाटी की अभी तक भरपाई नहीं हो पाई है, वही कपिल के शो की TRP भी बहुत नीचे आगे थीI ऐसे मे सलमान के साथ सुनील का आना कपिल के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है I
सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टुयब लाइट ' का प्रमोशन सोनी टीवी पर करेंगे और सोनी वालो ने भी इसके लिए अच्छी खासी तैयरिया की हुई है, और उनके साथ देने के लिए सुनील ग्रोवर होंगे I सोनी टीवी के इस स्पेशल एपिसोड में सुनील अपने पॉपुलर एक्ट डॉक्टर मशहूर गुलाटी के लुक में नजर आएंगे और सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ टीम का हिस्सा बन लोगो को पहले की तरह खूब हंसाएंगे I