सलमान खान (Salman Khan) पिछले 9 सालों से रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) को होस्ट कर रहे हैं। शो के 13वें सीजन में भी वो नजर आएंगे। लेकिन इस समय शो से ज्यादा सलमान खान की फीस को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है। पहले दावे किए जा रहे थे कि सलमान खान को शो के लिए 400 करोड़ रुपए मिल रहे है लेकिन यह सारे दावे अब झूठे साबित हो रहे है। सलमान खान की टीम से जुड़े सूत्रों ने पिंकविला से बातचीत कर असलियत का खुलासा किया।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के लिए करीब 200 करोड़ रुपए ले रहे हैं। मतलब ये कि एक एपिसोड के लिए उन्हें 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले यानी कि 12वें सीजन में सलमान एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपए लेते थे। लेकिन इस बार उनकी फीस में 2 करोड़ रुपए बढे हैं।
एक शो के लिए करीब 200 करोड़ चार्ज करने वाले सलमान छोटे पर्दे पर सबसे महंगे सेलेब्रिटी हैं। यूं तो रियलिटी शो में तमाम सेलेब नजर आ रहे हैं। लेकिन जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर भाईजान का सिक्का चलता है। उसी तरह छोटे पर्दे पर भी कमाई के मामले में सलमान खान का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
बता दे, शो की पॉपुलैरिटी के साथ सलमान खान (Salman Khan) की फीस भी साल-दर-साल बढ़ती गई। बिग बॉस सीजन 4 और 6 के लिए सलमान खान को एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके बाद सीजन 7 में यह रकम बड़कर 5 करोड़ कर दी गई थी। इसके बाद सीजन 8 के लिए सलमना खान को 5.5 करोड़ रुपयें दिए गए थे। सीजन 9 में एक एपिसोड के लिए सलमान को 8 करोड़ रुपये मिले। सीजन 10 के लिए सलमान को 8 करोड़ से ज्यादा रुपये ऑफर किए गए थे।
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने भाई अरबाज खान की सफल सीरीज ‘दबंग (Dabangg-3)’ के 3रे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा (Prabhu Deva) कर रहे हैं जो उनको लेकर एक दशक पहले वांटेड नामक फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म इस वर्ष 20 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के बाद सलमान खान संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को शुरू करेंगे जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगी। वही इसके साथ सलमान खान की फिल्म किक के सीक्वल की भी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि वर्ष 2020 की शुरूआत में वे निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक (Kick)’ के दूसरे भाग को शुरू कर सकते हैं। यह फिल्म पहले पिछले वर्ष शुरू होने वाली थी लेकिन फिल्म की पटकथा का काम पूरा न होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि पटकथा का काम पूरा हो चुका है और सलमान खान ने इसे करने के लिए साजिद को हरी झंडी दे दी है।
सलमान खान अगले साल किक-2 (Kick-2) पर काम शुरू करेंगे। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला सलमान खान को इसमें दोहरी भूमिका में पेश करने का विचार कर रहे हैं। फिल्म में वे नायक और खलनायक के रूप में नजर आएंगे। वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुई ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म ने 242 करोड़ का कारोबार किया था।