Cruise Ship Drugs Case: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख से मिलने पहुंचे सलमान खान

मुंबई हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने रविवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आर्यन खान ने माना कि वह इस पार्टी का हिस्सा था। उसने ये भी माना कि उससे गलती हुई। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने शौकिया तौर पर ड्रग्स सेवन की बात भी कबूल की है। उधर, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के दोस्त सलमान खान उनसे मिलने रविवार रात उनके घर मन्नत पहुंचे। सलमान आधी रात को उनके घर से निकले। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इसका एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें सलमान खान अपनी कार में शाहरुख खान के घर के बाहर नजर आ रहे हैं।

बता दें, शनिवार को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में छापा मारा था। जहां, ड्रग्स पार्टी करते 12 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए लोगों में कई बड़े नाम शामिल हैं। शाहरुख खान के कील सतीश मानशिंदे मुंबई के सेशंस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका दायर करेंगे। उनकी एक दिन की NCB कस्टडी भी आज ही खत्म हो रही है। वहीं, खबर है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उनकी जमानत का विरोध नहीं करने वाली है। आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा की एक दिन की NCB कस्टडी भी आज समाप्त हो रही है। अदालत में पेशी से पहले NCB की टीम तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। रविवार की रात तीनों को NCB ऑफिस में ही गुजारनी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि NCB अधिकारियों ने देर रात भी आर्यन और अरबाज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है।

NCB ने इसी मामले में हिरासत में लिए गए 5 और लोगों को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। इन पांचों के नाम हैं- नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा।

NCB आज इन सभी को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशयल कस्टडी की मांग करेगी। एक अन्य व्यक्ति को NCB ने बेलापुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, इसके नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।