2 News : सलमान ने बताई पिछली 2 फिल्में नहीं चलने की वजह, इस जादुई आंकड़े तक पहुंची विक्रांत की ‘12वीं फेल’

सलमान खान बॉलीवुड में अपने 30 साल से भी ज्यादा समय के करिअर में उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं। हालांकि जब भी उनका करिअर ढलान पर आया तो उन्होंने मजबूत वापसी कर आलोचकों को करारा जवाब देने के साथ अपने फैंस की झोली खुशियों से भर दी। सलमान 58 साल के होने वाले हैं और अब तक कई उम्दा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं। उनके डोले-शोले और अदाकारी युवा कलाकारों को प्रेरित करती हैं।

सलमान की टाइगर सीरीज की मच अवेटेड तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली (12 नवंबर) पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तगड़ी ओपनिंग के बाद फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही बिजनेस कर पा रही है, जबकि उसके सामने कोई बड़ी फिल्म भी नहीं है। ऐसे में एक बार फिर सलमान की लोकप्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। सलमान की पिछली दो फिल्में ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इनके प्रोड्यूसर भी सलमान ही थे। अब सलमान ने इन दोनों फिल्मों के नहीं चलने पर खुलकर बात की है। कह सकते हैं कि सलमान का दर्द छलक पड़ा।

सलमान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि जब ये दो फिल्में रिलीज हुईं, तो लोग सिनेमाघरों में नहीं जा रहे थे। इसके अलावा हमने थिएटरों में मोटी कीमत पर टिकट नहीं बेचे। हमने उस दर पर टिकट बेचे, जिसमें लोगों को सुविधा हो और वे थिएटर में जाएं। हमने दर्शकों का पैसा बचाने पर ध्यान दिया और इसीलिए इन फिल्मों में हमारे बॉक्स ऑफिस नंबर कम आए। इन दोनों फिल्मों के टिकट के अधिकतम दाम 250 रुपए से ज्यादा नहीं थे।

हमने दर्शकों के पैसे बचाकर अच्छा काम किया। ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगर आज रिलीज होती तो और ज्यादा कमाई करती। एक सवाल के जवाब में सलमान ने कहा कि मेरी अगली फिल्मों के टिकट महंगे होंगे। क्योंकि आप जैसे लोग (मीडिया), जो हम करते हैं, उसकी सराहना नहीं करते। हम आपको हमारे नंबर बड़े दिखाएंगे।

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ कमा चुकी है 50 करोड़ रुपए

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और एक्टर विक्रांत मैसी की जोड़ी ने '12वीं फेल' फिल्म में कमाल कर दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। खास बात है कि टाइगर 3 की कड़ी चुनौती के बावजूद इसने आज भी अपने पैर जमाए हुए हैं। इस बीच 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

शानदार कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज बुधवार को '12वीं फेल' के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी शेयर की है। तरण ने बताया कि मंगलवार (28 नवंबर) की कमाई के आंकड़े जोड़ते हुए फिल्म ने 50 करोड़ रुपए कमाई का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।

महज 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के लिए ये आंकड़े काफी अहम हैं। कुल कमाई 50.68 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 13 करोड़, दूसरे हफ्ते में 14.11 करोड़, तीसरे हफ्ते में 8.54 करोड़, चौथे हफ्ते में 9.48 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 5.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।