जब कोई अभिनेता अपने करियर के शिखर पर होता है, तो वह हर कदम सोच-समझकर उठाता है। फिल्मों का चुनाव बड़ी सोच-विचार के बाद करता है ताकि किसी भी रोल से टाइपकास्टिंग का खतरा न रहे। लेकिन कुछ कलाकार जोखिम लेने से डरते नहीं हैं और सलमान खान इन्हीं कलाकारों में से एक हैं।
सलमान ने अपने करियर में रोमांस, एक्शन और भावनात्मक रोल सभी निभाए हैं। आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान की एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसे कई बड़े स्टार्स करने से डर गए थे?
सलमान का चुनौतीपूर्ण किरदारयह फिल्म थी ‘फिर मिलेंगे’ (Phir Milenge), जिसका निर्देशन रेवती ने किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी तमन्ना (शिल्पा शेट्टी) पर केंद्रित थी, जो रोहित (सलमान खान) के साथ एक नाइट स्टैंड के बाद HIV पॉजिटिव हो जाती है। जब उसकी कंपनी को यह जानकारी मिलती है, तो उसे नौकरी से हटा दिया जाता है। इसके बाद तमन्ना कोर्ट में अपने पूर्व साथियों के खिलाफ केस करती है।
कई स्टार्स ने किया रिजेक्टभले ही ‘फिर मिलेंगे’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म की खूब सराहना की। सलमान के अभिनय की तारीफ भी हुई। लेकिन इस रोल के लिए सलमान पहला विकल्प नहीं थे। प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने इस किरदार के लिए कई अभिनेताओं से संपर्क किया था, लेकिन सभी ने इसे करने से मना कर दिया।
सलमान ने ली मात्र 1 रुपये की फीसइस रोल को करने वाला कोई भी अभिनेता नहीं था। इस मुश्किल विषय को स्वीकार करने वाला अकेला सलमान ही थे। उन्होंने HIV जागरूकता फैलाने के लिए इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला किया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि सलमान ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये की फीस ली थी।