2 News : कपिल के शो में सलमान ने पहली बार बताईं उनकी ये बीमारियां, सोहेल की शादी को लेकर कसा तंज

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन शुरू हो गया है। शनिवार (21 जून) को टेलीकास्ट हुए शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (59) ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की। सलमान ने अपनी सेहत, पर्सनल लाइफ और घर-परिवार की बातों का खुलासा किया। शो के दौरान सलमान ने बताया कि वे कितनी प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। सलमान ने कहा कि आजकल छोटी-छोटी बातों पर कपल्स में तलाक हो जाते हैं। तलाक तो चलो ठीक है लेकिन वो आधा पैसा लेकर चली जाती है। इसके बाद भी भी काम करना जारी रखते हैं।

हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं। एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसका इलाज करवा रहे हैं। एवी मालफॉर्मेशन है, उसका इलाज चल रहा है। ये सब मेरी जिंदगी में चल रहा है और जहां उनका मूड खराब हो गया, वो हमारा आधा पैसा लेके चली। ये छोटी उम्र में होता तो ठीक था, फिर से कमा लेते। अब वापस से ऐसा नहीं होता। सलमान की इतनी सारी बीमारियां जानने के बाद फैंस परेशान हैं। वे चाहते हैं कि उनके प्रिय हीरो हमेशा पूरी तरह से ठीक रहें।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान ने साल 2017 में अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की एक इवेंट के दौरान भी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में बात की थी। उन्होंने दुबई में आयोजित की गई इवेंट में कहा था कि वे एक ऐसे डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं जिसमें उनके चेहरे पर तेज दर्द होता है। हालांकि अब यह पहली बार है जब सलमान ने अपनी इतनी सारी बीमारियों के बारे में बताया है।

सलमान ने सुनाया सोहेल-सीमा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

शो में सलमान ने छोटे भाई एक्टर व फिल्ममेकर सोहेल खान की शादी को लेकर तंज कसा। सलमान ने कहा कि हमारे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं। एक बार अविनाश गोवारिकर, जो अब एक फेमस फोटोग्राफर हैं, मुंबई में रहने के लिए घर तलाश रहे थे। उन्होंने कुछ दिन हमारे घर में रहने की जगह मांगी लेकिन वो कई साल हमारे घर से निकले ही नहीं।

उन्हें घर का माहौल इतना पसंद आ गया था। उसी दौरान सोहेल ने भाग कर शादी कर ली। अब वो भी भाग गई है। अविनाश, सोहेल के बेड पर सो रहे थे, तो उसने उन्हें जाकर उठाया। मैं अब शादी कर चुका हूं अब खाली करो। सोहेल की यह बात सुन अविनाश ने कहा कि यह कोई बात नहीं होती, तुम ऐसे कैसे शादी कर सकते हो? तुम्हें मुझे बताना चाहिए था, मैं क्यों जाऊं? सलमान के इस मजाक पर अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हंस पड़े।

बता दें साल 1998 में सोहेल और सीमा सजदेह ने घर से भाग कर शादी कर ली थी। बाद में दोनों का निकाह कराया गया। शादी के बाद साल 2001 में सीमा ने बेटे निर्वान को जन्म दिया और साल 2011 में सरोगेसी से छोटे बेटे युवान की मां बनीं। कुछ समय पहले एक नेटफ्लिक्स शो के दौरान सीमा ने बताया था कि उनकी जिंदगी में उनका पहला प्यार है जिससे उनकी सगाई हुई थी।