सुपरस्टार सलमान खान के लिए पिछला कुछ समय काफी मुश्किलों भरा रहा है। उन्हें लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सलमान ने कुछ समय पहले एक बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी थी। पिछले महीने उनके करीबी राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके चलते सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वे Y प्लस सुरक्षा के तहत काम कर रहे हैं। वे इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले सलमान को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। सलमान के साथ फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला भी दिखे थे। अब खबर सामने आ रही है कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए हुए हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ताज फलकनुमा पैलेस में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसी के चलते एक यूजर ने पैलेस की फोटो भी शेयर की है और दावा किया है कि यहां ‘सिकंदर’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म की टीम के एक सदस्य ने एक्स (ट्विटर) पर ताज फलकनुमा पैलेस का वीडियो शेयर किया और लिखा, “ताज फलकनुमा हैदराबाद में शूटिंग के लिए तैयार है। #सिकंदर #सलमानखान।”
इसके बाद एक और यूजर ने पैलेस की तस्वीर शेयर कर शूटिंग के पहले दिन के समाप्त होने की जानकारी दी। बता दें सलमान के लिए यह जगह खास है, क्योंकि यही वह पैलेस है जहां साल 2014 में उनकी बहन अर्पिता खान की शादी एक्टर आयुष शर्मा के साथ हुई थी। बता दें ‘सिकंदर’ में सलमान एक मसीहा के किरदार में नजर आएंगे लेकिन उस किरदार का एक अतीत है, जिसमें वो खलनायक रहता है। ‘सिकंदर’ की कहानी इसी अतीत और वर्तमान के द्वंद पर बताई जा रही है। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म को एआर मुरगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम रोल में हैं।
वित्तीय कठिनाइयों और लेनदारों के दबाव से जूझ रहे थे गुरुप्रसादप्रसिद्ध कन्नड़ एक्टर और डायरेक्टर गुरुप्रसाद आज रविवार (3 नवंबर) को अपने बेंगलुरु स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए। वे 52 साल के थे। उन्हें 'माता', 'एडेलु मंजूनाथ' और 'डायरेक्टर्स स्पेशल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें दासनपुरा इलाके में उनके अपार्टमेंट से गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची। उन्हें ड्राइंग रूम में शव सड़ा हुआ और पंखे पर लटका हुआ मिला। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि गुरुप्रसाद वित्तीय कठिनाइयों और लेनदारों के दबाव से जूझ रहे थे।
आत्महत्या से मौत सहित हर पहलू से जांच की जा रही है। एसपी सीके बावा ने बताया कि करीब 5 से 6 दिन पहले गुरुप्रसाद को अपने अपार्टमेंट में घुसते हुए देखा गया था, लेकिन उसके बाद वह बाहर निकलकर नहीं आए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त की। बोम्मई ने पोस्ट में लिखा, “यह दुखद तथ्य है कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक गुरुप्रसाद का निधन हो गया है। उन्होंने कर्नाटक को कई अच्छी फिल्में दी हैं। यह बहुत दर्दनाक है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।”