बेशर्म सलमान को पडोसी से पड़ी डाट, विडियो वायरल

बिग बॉस का सीजन-11 आने के लिए तैयार है और सलमान खान बहुत ही जोर-शोर के साथ इसके प्रोमो शूट कर रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस-11 के प्रोमो में मस्ती का छौंक लगाने के लिए उनमें गानों के तौर पर कुछ स्पाइस डाला है। दूसरा खुदकी शादी की बात को लेकर भी सवाल उठाया है जिस पर सलमान ने काफी क्यूट जवाब भी दिया है।और तीसरी दिलचस्प बात यह थी की जब सलमान अपने पैधो में पानी दल रहे थे तो नीचे बेठे बुज़ुर्ग की चायमें पानी गिर जाता है और तभी उन बुजुर्ग से सलमान को जोरदार फटकार पड़ती है और सलमान कुछ नहीं बोल पाए। ये सबा कुछ आप देखिये इस वीडियो में...