2 News : ‘द बुल’ के लिए रोजाना 3.5 घंटे ट्रेनिंग कर रहे सलमान, कबीर खान के साथ ‘बब्बर शेर’ में भी करेंगे काम!

सुपरस्टार सलमान खान की पिछले साल आई फिल्म ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। अब फैंस उनकी अगली फिल्म पर नजर लगाकर बैठे हैं। 'द बुल' फिल्म की तैयारी के लिए सलमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वे काफी मशक्कत कर रहे हैं और हर दिन 3.5 घंटे तक ट्रेनिंग करते हैं। मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की इस मूवी के लिए सलमान खूब पसीना बहा रहे हैं। सलमान पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग सेशन कर रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक सलमान इसमें ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ‘ऑपरेशन कैक्टस’ का नेतृत्व किया था। विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘ऑपरेशन कैक्टस’ की कहानी पेश करेगी, जिसमें 3 नवंबर 1988 को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने मालदीव की मदद की थी, जब बिजनेसमैन अब्दुल्ला लुथुफी और पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम में तख्तापलट की कोशिश की गई थी।

उस वक्त भारतीय सेना ने अनेक सैनिकों को मार गिराया था और कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति मॉमून अब्दुल गय्यूम की सरकार पर नियंत्रण बहाल कर दिया था। फिलहाल सलमान ‘बिग बॉस 17’ होस्ट कर रहे है। इसका फाइनल 28 जनवरी को हो जाएगा, जिसके बाद सलमान फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

इन 3 फिल्मों में भी जम चुकी है सलमान और कबीर की जोड़ी

इस बीच सलमान खान से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। मशहूर डायरेक्टर कबीर खान उनके साथ एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल ‘बब्बर शेर’ होगा। सूत्रों के अनुसार कबीर ने सलमान को इस फिल्म के लिए प्रपोजल दिया है। बता दें कि सलमान, कबीर की पहली पसंद हैं।

उनको लगता है कि यह दमदार किरदार सलमान के अलावा कोई और नहीं निभा सकता है। कबीर अब तक सलमान से कई बार मिल चुके हैं। उनके बीच इस महीने भी मुलाकातों का सिलसिला जारी रहने वाला है। सलमान फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब अगर बात बन जाती है तो यह सलमान और कबीर की चौथी फिल्म होगी।

इससे पहले दोनों ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि इन दिनों कबीर एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में बिजी हैं। कबीर की पिछली फिल्म ‘83’ थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई।