20 साल पुराने काला हिरण केस में 5 साल की सजा मिलने के बाद सलमान खान को बीते शनिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। काला हिरण शिकार मामले में भले ही सलमान को जमानत मिल गई हो, लेकिन ये मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ है। सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने उनका साथ दिया और खुलकर सलमान के सपोर्ट में आए। जब सलमान जोधपुर से मुंबई अपने घर पहुंचे तो सेलिब्रिटीज का जमावड़ा भी लग गया। सलमान की सपोर्ट में उतरीं फिल्म हम साथ-साथ हैं कि को-स्टार कुनिका संदानंदलाल को सलमान का साथ देना महंगा पड़ रहा है। उन्हें जान से मारने की धमकी और अश्लील मैसेज आ रहे थे। कुनिका ने इस सबके पीछे बिश्नोई समाज को जिम्मेदार ठहराया। धमकियों से परेशान होकर उन्होंने बिश्नोई समाज के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, यह सारा विवाद कुनिका के काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के खिलाफ एक बयान देने के बाद शुरू हुआ। उन्होंने कहा था कि बिश्नोई समाज खुद शिकार करता है। सलमान को सजा दिलाने की बजाय बिश्नोई समाज को उन्हें एक उदाहरण की तरह लेना चाहिए और सलमान की जमानत का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान यह बात कही थी। कुनिका के इस बयान के बाद से उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे। वह बताती हैं, मुझे संतोष बिश्नोई नाम के शख्स ने फोन किया और मुझे अपने बयान पर माफी मांगने को कहा। मैंने उनकी बात मान ली और मांफी मांग ली लेकिन इसके बाद भी धमके भरे फोन नहीं रूके।