सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज हो सकता है ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर

सलमान खान के चाहने वाले काफी समय से उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है और इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पहले से ही यह संकेत दिए जा चुके हैं कि मेकर्स फिल्म की पहली झलक सलमान खान के बर्थडे पर दर्शकों के सामने ला सकते हैं। ऐसे में 27 दिसंबर का दिन फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है।

इंडस्ट्री सूत्रों और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज किए जाने की तैयारी है, जो सलमान खान का जन्मदिन भी है। मेकर्स इस खास मौके को भुनाने की पूरी योजना बना रहे हैं ताकि फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया जा सके।

हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि टीजर से पहले दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर बहुत जल्द रिलीज होंगे, जिससे सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर माहौल और गर्म हो जाएगा।

कमांडिंग ऑफिसर के अवतार में नजर आएंगे सलमान खान

इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसकी कहानी गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए वास्तविक संघर्ष से प्रेरित है। देशभक्ति और जज्बे से भरी इस कहानी में सलमान खान एक बिल्कुल नए और गंभीर अंदाज में दिखाई देंगे।

सलमान खान फिल्म में 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। यह किरदार उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण रोल्स में से एक माना जा रहा है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह मुख्य महिला भूमिका में नजर आएंगी, जबकि गोविंदा और अमिताभ बच्चन के कैमियो भी फिल्म का खास आकर्षण होंगे।

सलमान खान ने हाल ही में फिल्म को लेकर खुलासा किया था कि इस किरदार के लिए उन्हें जबरदस्त फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। उन्होंने महीनों तक लगातार कड़ी मेहनत की, ताकि रोल में सच्चाई, अनुशासन और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस नजर आए। ‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जा रही है और यह फिल्म उनके करियर की सबसे अलग और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।