रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ की खबरों के बीच बॉलीवुड से एक पुराना किस्सा फिर से सुर्खियों में है। क्या आपको मालूम है कि आज से लगभग तीन दशक पहले यानी वर्ष 1994 में सुपरस्टार सलमान खान को भी भगवान राम की भूमिका निभाने का अवसर मिला था? यह उस समय की बात है जब सलमान खान के भाई सोहेल खान ने एक महत्वाकांक्षी फिल्म ‘राम’ की घोषणा की थी। यह फिल्म रामायण पर आधारित थी और इसमें सलमान खान को प्रभु श्रीराम का किरदार निभाना था।
किसने शुरू किया था यह प्रोजेक्ट?1994 में सोहेल खान ने भव्य स्तर पर इस फिल्म की शुरुआत की थी। मेगाबजट के इस प्रोजेक्ट में सलमान खान भगवान राम के रूप में नजर आने वाले थे। उनके साथ सीता माता की भूमिका के लिए सोनाली बेंद्रे को चुना गया था, जबकि पूजा भट्ट भी अहम भूमिका में थीं।
तेजी से हो रही थी शूटिंग, पूरा हुआ था 40 प्रतिशत हिस्साफिल्म की घोषणा के बाद दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। सलमान खान को पारंपरिक राम के रूप में धनुष-बाण के साथ प्रमोशनल इवेंट्स में देखा गया। फिल्म का निर्माण कार्य भी जोरों पर था और लगभग 40% शूटिंग पूरी हो चुकी थी। हर चीज़ योजना के अनुसार आगे बढ़ रही थी और सलमान खान खुद प्रमोशन में जुट गए थे।
अचानक बंद हो गया पूरा प्रोजेक्टहालांकि शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने इस फिल्म की दिशा ही बदल दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर सोहेल खान और अभिनेत्री पूजा भट्ट के बीच व्यक्तिगत समीकरण बनने लगे। यहां तक कि पूजा भट्ट ने विवाह की बात भी कही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह बात सलीम खान तक पहुँची तो उन्होंने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई। उन्होंने सोहेल को सलाह दी कि वह पूजा भट्ट से दूरी बनाए रखें। इसके चलते दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए और अंततः पूजा भट्ट ने फिल्म को अलविदा कह दिया। इस फैसले का असर इतना गहरा पड़ा कि फिल्म का सेटअप ही डगमगाने लगा। धीरे-धीरे अन्य सदस्य भी परियोजना से अलग होने लगे। आखिरकार इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह रोक दी गई।
साल 2003 में फिर मिला मौका, लेकिन...यह पहली बार नहीं था जब सलमान खान को भगवान राम की भूमिका के लिए चुना गया था। साल 2003 में भी GS एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक फिल्म ‘रामायण’ में उन्हें फिर से राम की भूमिका दी गई थी। लेकिन इस बार धार्मिक संगठनों की ओर से मिल रही धमकियों के चलते सलमान को यह किरदार छोड़ना पड़ा।