तस्वीर शेयर कर लिखा खास मैसेज ‘सुपर ह्यूमन’, कैटरीना कैफ ने इस अंदाज़ में सलमान खान को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ सी आ गई है। फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी सलमान खान को दिल से शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में ‘टाइगर 3’, ‘भारत’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी हिट फिल्मों में उनके साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी बेहद खास अंदाज़ में सलमान को बर्थडे विश किया है। कैटरीना ने न सिर्फ उनकी तस्वीर शेयर की, बल्कि एक भावुक और प्यार भरा मैसेज भी लिखा।

कैटरीना कैफ ने खास पोस्ट के जरिए दी सलमान को बधाई

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सलमान बाइक राइड का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ कैटरीना ने इमोशंस से भरा मैसेज लिखते हुए कहा, “टाइगर… टाइगर… टाइगर… आप जैसे सुपर ह्यूमन को 60वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपका हर दिन प्यार, खुशी और रौशनी से भरा रहे।” कैटरीना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया है।

कई सुपरहिट फिल्मों में साथ दिखी सलमान-कैटरीना की जोड़ी

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों ने ‘युवराज’ (2008), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘भारत’ (2019) और हालिया फिल्म ‘टाइगर 3’ (2023) जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। कुछ साल पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कैटरीना ने सलमान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “हमारी दोस्ती करीब 16 साल पुरानी है। वह सच्चे दोस्त हैं और बेहद भरोसेमंद इंसान हैं। जरूरत के समय वह हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े नजर आते हैं, भले ही हर वक्त संपर्क में न हों।”

पनवेल फार्महाउस में धूमधाम से मना सलमान खान का 60वां जन्मदिन

वहीं सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में क्रिकेटर एमएस धोनी, अभिनेता संजय दत्त, हुमा कुरैशी, आदित्य रॉय कपूर, मनीष पॉल, तब्बू समेत फिल्म और खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। सलमान का यह जश्न भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।