अमेजन प्राइम वीडियो की नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर आज मंगलवार (13 अगस्त) को रिलीज हो गया। यह सीरीज मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान (88) और जावेद अख्तर (79) के जीवन और करिअर पर बनाई गई है। 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ हीरो को लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया था। उस समय इस जोड़ी ने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया और यह फॉर्मूला सुपरहिट रहा।
सलमान खान फिल्म्स एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस सीरीज की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। डायरेक्टर नम्रता राव डेब्यू कर रही हैं। तीन एपिसोड की इस सीरीज का प्रीमियर 20 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में होगा। ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली और प्रेरक कहानी की झलक पेश की गई है।
यह उनकी मशहूर फिल्मों ‘दीवार’, ‘डॉन’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’ और ‘दोस्ताना’ दिखाती है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में आमूलचूल परिवर्तन कर दिखाए। यह साधारण शुरुआत से लेकर मशहूर स्क्रीनराइटर बनने तक का सफर दिखाती है। 2 मिनट 40 सैकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत सलमान के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं कि मैंने आज तक इंटरव्यू किए हैं पर पहली बार नर्वस हूं। सलीम-जावेद भी खुद से जुड़े कई किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं।
सलीम कहते हैं कि इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद मुझे हॉलीवुड से कॉल आना चाहिए कि हमारे यहां स्टार्स की कमी है। ट्रेलर में इसके अलावा अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋतिक रोशन समेत कई और सेलेब्स भी नजर आए। इसमें सलीम-जावेद की कई रेयर ओल्ड फुटेज भी शामिल हैं, जो उनकी पर्सनल लाइफ, दोस्ती और साथ में की गई 24 फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाती है।
सलमान ने बताया उन्हें लगने वाला सलीम-जावेद का फेवरेट डायलॉगलॉन्चिंग के मौके पर सलमान के पिता सलीम खान ने कहा मैंने अपना करिअर एक अभिनेता के रूप में शुरू किया था, लेकिन पाया कि मेरी असली ताकत कहानी कहने में थी। इसलिए मैंने लेखन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया, जो मेरे लिए अधिक स्वाभाविक था। मैं जावेद से मिला, जो राइटिंग के लिए जुनूनी थे और साथ में हमने कुछ बेहतरीन काम किए, जिन पर मुझे बहुत गर्व है। हमने एक सफल यात्रा की और इंडस्ट्री के नियमों को चुनौती दी।
वहीं जावेद अख्तर ने कहा कि जब मैं एक युवा के रूप में इस शहर में आया था, तो मेरे पास न तो कोई नौकरी थी, न ही कोई संपर्क और न ही कोई पैसा, और मैं अक्सर भूखे पेट सो जाता था। इसके बावजूद मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं हमेशा यही जानता था कि मैं अपनी जिंदगी की कहानी दुनिया के साथ साझा करना चाहता हूं। हम अपने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से मिले समर्थन से वाकई बहुत प्रभावित हुए हैं, क्योंकि हमने अपनी यात्रा साझा की है।
इवेंट में सलमान ने कहा कि जब से होश संभाला तब से सिर्फ सलीम-जावेद को ही जाना। ये दोनों आज तक के सबसे महंगे राइटर्स हैं। ये तो अच्छा हुआ कि इन दोनों ने एक्टिंग नहीं की, वर्ना सोचिए खुद के लिए जब ये लिखते तो क्या होता। सलमान ने बताया कि मेरा फेवरेट डायलॉग है- ‘मेरे पास मां है, वो भी दो..’ इवेंट में जावेद साहब ने सलमान और अरबाज के बचपन के बारे में भी कई मजेदार खुलासे किए।