कैटरीना की शादी में शामिल नहीं होंगे सलमान! अक्षय ने शेयर किया जैकलीन का ‘जुगाड़’ वीडियो, फरहान अख्तर...

एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी की खबरों का बाजार गरम है। कहा जा रहा है कि वे 7-8 दिसंबर को राजस्थान के मशहूर फोर्ट में रॉयल वेडिंग करेंगे। स्टार होटल ताज और द ओबेरॉय को बुक कर लिया गया है। गेस्ट लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। शादी में कई सेलेब्स हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सलमान शादी में शिरकत नहीं करेंगे। दरअसल सलमान पिछले दिनों शाहरुख खान के साथ पठान की शूटिंग कर रहे थे। बीच में आर्यन खान मामले की वजह से शूटिंग रुक गई थी। अब एक बार फिर से शूटिंग शुरू हो रही है।

ऐसे में मेकर्स शाहरुख और सलमान के हिस्से की शूटिंग पूरी करना चाह रहे हैं। ये डेट कैटरीना की शादी के आस-पास ही मानी जा रही है। सलमान के शादी का हिस्सा नहीं बनने का एक और कारण बताया जा रहा है। दिवाली पर डायरेक्टर कबीर खान-मिनी माथुर के घर ही विक्की-कैटरीना का रोका हुआ था। कैटरीना, कबीर को भाई मानती हैं। दूसरी ओर, सलमान की कबीर से बोलचाल बंद है। फिल्म ट्यूबलाइट के दौरान उनके बीच कुछ बातों को लेकर अनबन हो गई थी।

राम सेतु की शूटिंग में बिजी हैं अक्षय और जैकलीन

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जैकलीन फर्नांडिस राम सेतु फिल्म के लिए साथ में शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच अक्षय ने जैकलीन का फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें जैकलीन हेलीकॉप्टर की राइड के दौरान बीच हवा में जुगाड़ से बालों को कर्ल करती दिख रही हैं। जैकलीन हेलीकॉप्टर की विंडो सीट पर बैठी हैं। जैकलीन ने व्हाइट टीशर्ट पहनी है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। जैकलीन कुछ बालों को खिड़की के छोटे छेद से बाहर निकाल देती हैं और उन्हें कुछ देर हवा में उड़ने देती हैं। हवा से उनके बाल कर्ल हो जाते हैं। जैकलीन ऐसा दो बार करती हैं।

अक्षय ने कैप्शन में लिखा, लड़कियां इनसे प्रेरणा ले सकती हैं। यह वीडियो देखने के बाद एक फैन ने लिखा, इसके लिए ऊपर जाना होगा क्या, वहीं दूसरे ने लिखा संभल के मैम कहीं जुल्फें ना उड़ जाएं। राम सेतु में नुसरत भरुचा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। राम सेतु अगले साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी। इसे थिएटर के साथ अमेजन प्राइम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने की गे शख्स को जज बनाने की सिफारिश, फरहान ने लिखा...

सीनियर एडवोकेट सौरभ कृपाल दिल्ली हाईकोर्ट के अगले न्यायाधीश हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सौरभ जज बनाने की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 11 नवंबर को एक बैठक में यह सिफारिश की। अब तक सौरभ के नाम पर 4 बार आपत्ति जताई जा चुकी है। कॉलेजियम के फैसले पर फिल्ममेकर व एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है। फरहान ने लिखा कि ऐतिहासिक दिन, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में चुना है।

सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर नहीं, बल्कि योग्यता पर ध्यान देने और दिमाग को संवेदनशील बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। जो आज पहला है वह कल सामान्य होने की उम्मीद है। कुडोज। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोर्ट ने खुद को गे (समलैंगिक) बताने वाले शख्स को जज बनाने की सिफारिश की है। साल 2017 में भी दिल्ली हाईकोर्ट कॉलेजियम ने सौरभ को जज बनाने की सिफारिश की थी।