‘हाउसफुल 5’ Vs ‘ठग लाइफ’: ओपनिंग डे पर किसका बजेगा डंका? क्या साउथ से फिर मात खाएगा बॉलीवुड

साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला है—जहाँ बॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, वहीं साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने ओपनिंग डे पर लगातार बाज़ी मारी है। चाहे बात हो कमाई के आंकड़ों की या दर्शकों के रिस्पॉन्स की, साउथ की फिल्में कई मौकों पर बॉलीवुड पर भारी पड़ी हैं। ‘गेम चेंजर’, ‘गुड बैड अग्ली’, और ‘रेट्रो’ जैसी फिल्मों ने रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किए, जबकि ‘फतेह’, ‘जाट’ और ‘रेड 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों को पिछड़ना पड़ा। इस ट्रेंड से एक बात साफ हो गई है कि दर्शक अब सिर्फ नाम नहीं, कंटेंट और प्रजेंटेशन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और स्टारकास्ट को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इंडियन कॉमेडी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली बन सकती है।

पहले दिन का अनुमान: ‘हाउसफुल 5’ से हैं बड़ी उम्मीदें

रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की इस फिल्म से पहले दिन 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो ‘हाउसफुल 5’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में विक्की कौशल की ‘छावा’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ के साथ शामिल हो सकती है।

कमल हासन की 'ठग लाइफ' डाल सकती है रोड़ा

लेकिन ठीक एक दिन पहले, 5 जून को रिलीज होने वाली कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ इस कॉमेडी फिल्म के रास्ते में बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये तमिल फिल्म पहले दिन 38 से 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है — जो कि ‘हाउसफुल 5’ की संभावित ओपनिंग से करीब डेढ़ गुना ज्यादा है।

क्या एक बार फिर बॉलीवुड को साउथ से मिलेगी मात?


बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश 2025 में कई बार देखने को मिला है। 2025 में इससे पहले भी बॉलीवुड को तीन बार साउथ फिल्मों के हाथों ओपनिंग डे पर हार का सामना करना पड़ा है। इस साल ऐसे तीन बड़े मौके आए जब साउथ की फिल्मों ने ओपनिंग डे पर बॉलीवुड फिल्मों को मात दी।

6 फरवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘फतेह’ ने पहले दिन सिर्फ ₹2.4 करोड़ की कमाई की, जबकि उसी दिन रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए ₹61.1 करोड़ की ओपनिंग ली।

इसके बाद 10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ ने ₹9.5 करोड़ की कमाई की, लेकिन तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने इस दिन ₹34.4 करोड़ की कमाई करके साफ बढ़त बना ली।

वहीं 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में आईं — ‘रेड 2’ ने ₹19.25 करोड़, ‘रेट्रो’ (तमिल) ने ₹22.75 करोड़, और ‘हिट द थर्ड केस’ ने ₹24.75 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन दर्ज किया।

इन आंकड़ों से यह साफ है कि 2025 में साउथ इंडस्ट्री ने ओपनिंग डे पर बॉलीवुड को बार-बार कड़ी चुनौती दी है और कई बार पीछे छोड़ दिया है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि भले ही बॉलीवुड फिल्मों का कंटेंट मजबूत रहा हो, लेकिन ओपनिंग डे पर साउथ इंडस्ट्री की धाक लगातार देखने को मिल रही है।

क्या 'हाउसफुल 5' अपनी जमीन बचा पाएगी?


अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या 'हाउसफुल 5' ओपनिंग डे पर ‘ठग लाइफ’ को टक्कर दे पाएगी या नहीं। भले ही स्टारकास्ट बड़ी है, लेकिन साउथ के कंटेंट और क्रेज के सामने मुकाबला आसान नहीं होगा। यदि ‘हाउसफुल 5’ 30 करोड़ की रेंज छू पाती है, तो यह कॉमेडी जॉनर में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।