प्रभास की ‘सालार’ बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर, ‘डंकी’ को झटका, ‘एनिमल’-‘सैम बहादुर’ की कमाई में भी गिरावट

लंबे इंतजार के बाद 'सालार : पार्ट वन- सीजफायर' शुक्रवार (22 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की इस फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ था और सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ ने इस बात को साबित कर दिखाया। 'सालार’ पर ओपनिंग डे पर नोटों की खूब बरसात हुई। पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने 'सालार’ से शानदार कमबैक किया।

दर्शकों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। इस एक्शन थ्रिलर का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला। इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। लोग प्रशांत नील की डायरेक्शन वाली इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार’ ने भारत में पहले दिन 95 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है। इसके साथ ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

उसने इस मामले में ‘जवान’ को पछाड़ दिया। ‘जवान’ की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़ रुपए रही थी। ‘पठान’ ने 55 करोड़, ‘एनिमल’ ने 54.75 करोड़ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 53.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बता दें कि इस पैन इंडिया फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने दूसरे दिन कमाए इतने रुपए

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' गुरुवार (21 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन तो फिल्म ने तगड़ी कमाई की लेकिन दूसरे दिन 'सालार' के आने से यह काफी पीछे छूट गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘डंकी’ ने 22 दिसंबर को 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

इसी के साथ ‘डंकी’ का दो दिन का कुल कलेक्शन 49 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं ‘डंकी’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने दुनिया भर में 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है। दूसरी ओर, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है।

हालांकि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई अब धीमी पड़ गई है। शुक्रवार (22 दिसंबर) को फिल्म ने एक करोड़ 15 लाख रुपए जुटाए। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 532.44 करोड़ रुपए हो गया है। विक्की कौशल अभिनीत ‘सैम बहादुर’ लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 22वें दिन 1 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसकी कुल कमाई 82.9 करोड़ रुपए पहुंच गई है।