अहान पांडे और अनीत पड़्डा ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी डेब्यू फिल्म इतनी बड़ी सनसनी बन जाएगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। पहली ही फिल्म में इन दोनों सितारों ने वो कर दिखाया है जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी नहीं कर पाए। पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई के बाद अब फिल्म ने दूसरे सप्ताह में कदम रख लिया है, और इसके 8वें दिन यानी शुक्रवार के आंकड़े भी काफी धमाकेदार हैं।
आठवें दिन की कमाई: सैयारा की रफ्तार बनी हुई हैहर ओर सिर्फ ‘सैयारा’ की चर्चा है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़, टिकट विंडो पर लंबी लाइनें और सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़—ये सब इस फिल्म के प्रति जनता के जबरदस्त क्रेज को दिखाता है। खासकर युवाओं के बीच इस फिल्म की लोकप्रियता आसमान छू रही है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार: ओपनिंग डे कलेक्शन: ₹21.5 करोड़
पहले हफ्ते की कुल कमाई: ₹172.75 करोड़
आठवें दिन (दूसरे शुक्रवार) की कमाई: ₹14.79 करोड़
कुल आठ दिनों में अब तक की कमाई: ₹187.54 करोड़
हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड टूटा, अब 'छावा' टारगेट परहालांकि आठवें दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद ‘सैयारा’ ने 2025 की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ दिया है — अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’।
हाउसफुल 5 का लाइफटाइम नेट कलेक्शन: ₹183.3 करोड़
‘सैयारा’ अब इस आंकड़े को पार कर चुकी है और साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
अब इसकी नजरें हैं टॉप पर काबिज ‘छावा’ पर, जिसकी कुल कमाई ₹601.54 करोड़ रही है।
8वें दिन भी तोड़े कई ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने 8वें दिन भले ही पहले जैसी रफ्तार नहीं पकड़ी, लेकिन इसने कलेक्शन के मामले में कई मेगा हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
इन फिल्मों को पछाड़ा ‘सैयारा’ ने 8वें दिन:फिल्म का नाम - आठवें दिन की कमाई (₹ करोड़)पीके - 14.48
केजीएफ 2 - 13.58
आरआरआर- 13.5
संजू - 12.9
बजरंगी भाईजान - 12.8
द केरला स्टोरी - 12.34
बाजीराव मस्तानी - 12.26
कबीर सिंह - 12.21
3 इडियट्स - 11.71
‘सैयारा’ ने ₹14.79 करोड़ कमा कर इन तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को 8वें दिन के प्रदर्शन में पीछे छोड़ दिया है।
200 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर₹60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक कई गुना मुनाफा कमा चुकी है। लागत तो पहले ही वसूल हो चुकी है, अब सिर्फ कमाई ही कमाई है।
- आठ दिनों में फिल्म ने ₹187.54 करोड़ की कमाई कर ली है
- शनिवार को इसके ₹200 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है
‘सैयारा’ की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री में नई उम्मीदें जगा दी हैं। जिस स्पीड से यह फिल्म आगे बढ़ रही है, वह वाकई काबिल-ए-गौर है।