अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करते हुए धमाका कर दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह इमोशनल लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। नई स्टार जोड़ी की ताज़गी और स्क्रीन पर उनकी केमेस्ट्री ने फिल्म को एक खास मुकाम तक पहुंचाया है। इसी दम पर फिल्म ने न केवल ‘जाट’ जैसी चर्चित फिल्म को पीछे छोड़ा, बल्कि ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी खतरे में डाल दिए हैं।
पहले दिन की कमाई ने चौंकायाफिल्म ट्रेड एनालिटिक्स पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, ‘सैयारा’ ने अपने पहले ही दिन शाम 5 बजे तक ₹10.3 करोड़ की कमाई कर ली थी, जबकि अभी फिल्म के इवनिंग और नाइट शो बाकी थे। इस आंकड़े के साथ ‘सैयारा’ ने सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ का ₹9.5 करोड़ का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ के ₹10.7 करोड़ के ओपनिंग रिकॉर्ड को भी पार कर जाएगी। अनुमान यह भी लगाए जा रहे हैं कि यदि रफ्तार बनी रही, तो ‘रेड 2’ (₹19.25 करोड़) और ‘हाउसफुल 5’ (₹24 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी गिर सकते हैं।
फिल्म को लेकर चर्चा क्यों है?‘सैयारा’ को लेकर गजब का माहौल है और इसके कई कारण हैं। सबसे पहला कारण है कि यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जो खुद एक बड़ी गारंटी मानी जाती है। दूसरा, फिल्म से दो नए चेहरे—आहान पांडे और अनीत पड्डा—बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं, जिनकी जोड़ी को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बुनी गई यह प्रेम कहानी दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छू रही है। सोशल मीडिया पर दोनों कलाकारों के भावुक पोस्ट्स और एक-दूसरे के लिए लिखे गए मैसेजेस ने इस फिल्म को और भी चर्चित बना दिया है। वहीं, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों पर एडवांस बुकिंग के ज़रिए हाउसफुल शोज़ ने इस चर्चा को और हवा दी है।
2025 की बड़ी ओपनिंग फिल्मों की दौड़ में सैयारा की एंट्रीसाल 2025 में अब तक जिन फिल्मों ने सबसे बड़ी ओपनिंग की है, उनमें गेम चेंजर ने ₹51 करोड़, छावा ने ₹31 करोड़, और गुड बैड अगली ने ₹29.25 करोड़ की शुरुआत की थी। इनके बाद सिकंदर, हाउसफुल 5, संक्रातिकी वस्तुनम और एल-पुरन जैसी फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब ‘सैयारा’ ने ₹10.3 करोड़ के साथ एक ठोस शुरुआत की है और यदि नाइट शोज़ में भी भीड़ उमड़ी, तो यह फिल्म जल्द ही टॉप ओपनिंग लिस्ट में जगह बना सकती है।
‘सैयारा’ केवल एक और डेब्यू फिल्म नहीं, बल्कि 2025 की अब तक की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट बनने की ओर अग्रसर है। जिस तरह से फिल्म ने पहले ही दिन पुराने रिकॉर्ड्स को चुनौती देना शुरू कर दिया है, उससे यह तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ‘सैयारा’ कई और रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है।
अब सवाल यही है—क्या ‘सैयारा’ हाउसफुल 5 को पछाड़ते हुए 2025 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो पाएगी? इसका जवाब हमें अगले कुछ घंटों में मिल जाएगा।