साउथ इंडियन एक्ट्रेस साईं पल्लवी इन दिनों फिल्ममेकर नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह इसमें ‘सीता’ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। रणबीर कपूर भगवान राम बनेंगे। सनी देओल इसमें हनुमानजी के रोल में दिखेंगे। कुछ समय पहले साईं और रणबीर की फिल्म की शूटिंग से तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस बीच साईं के बारे में हाल ही में एक अफवाह यह थी कि उन्होंने ‘रामायण’ के लिए नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है और शाकाहारी बन गई हैं। एक तमिल दैनिक ने यह भी बताया कि साईं रसोइयों की एक टीम के साथ यात्रा करती हैं जो उनके लिए शाकाहारी भोजन बनाते हैं।
अब साईं इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है। साई ने लिखा कि मैं आम तौर पर बेबुनियाद अफवाहों पर चुप रहती हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पर रिएक्शन दूं। ऐसा लगातार होता रहता है और खास तौर पर फिल्म रिलीज और घोषणाओं के समय। अगर मीडिया आउटलेट्स ने और भी 'गढ़ी हुई घटिया कहानी' प्रकाशित की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साईं की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
साईं ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शुरू से ही वेजिटेरियन है। वह किसी भी जीव को मरते हुए नहीं देख सकती इसलिए नॉनवेज का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। वह अपना खाना खुद कैरी करती हैं। साईं हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘अमरन’ में दिखी थीं। इस बायोग्राफिकल ड्रामा में शिवकार्तिकेयन लीड एक्टर थे। अब वह एक्टर नागा चैतन्य के साथ ‘थंडेल’ में नजर आएंगी।
समृद्ध बावा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की पिता के निधन की जानकारीटीवी के पॉपुलर शो ‘बालिका वधू 2’ और ‘स्वाभिमान’ के एक्टर समृद्ध बावा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। समृद्ध के पिता सतीश बाबा का निधन हो गया है। यह दुखभरी खबर खुद समृद्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। समृद्ध ने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट अपलोड की है। सतीश कुछ समय से दिल्ली में बीमार चल रहे थे और उन्होंने शनिवार (6 दिसंबर) को दुनिया को अलविदा कह दिया।
‘india forums’ ने इंस्टाग्राम पर समृद्ध के पिता के निधन की खबर शेयर करते हुए उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है। समृद्ध ने लिखा था, “सबको मेरे पिता के किए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद, पापा ने मजबूती से ये लड़ाई लड़ी, हालांकि वो इस वक्त अच्छी जगह पर हैं। ओम शांति।” ये पोस्ट देखने के बाद समृद्ध के उन्हें लेकर चिंतित हैं और उनके पिता की आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही समृद्ध ने अपना बर्थडे मनाया था और अब उनकी जिंदगी से अचानक खुशियां चली गई हैं। बताया जा रहा है कि जन्मदिन के बाद समृद्ध को पिता की सेहत की जानकारी मिली थी। इसके बाद वे मुंबई से दिल्ली पिता के इलाज के लिए पहुंचे थे। बता दें समृद्ध ने ‘लाल इश्क’, ‘सिर्फ तुम’ और ‘अग्निपरीक्षा’ जैसे टीवी सीरियल से भी खूब शौहरत पाई।