सचिन तेंदुलकर - तब और अब

सचिन तेंदुलकर आज अपना 44 जन्मदिन मना रहे है। बॉम्बे में जन्मे तेंदुलकर को क्रिकेट जगत में एक भगवान का दर्जा दिया जाता है . भारत ही नहीं पुरे विश्व में ये 'God of Cricket' के नाम से जाने जाते है। आये जाने इनकी तब और अब की बातें -

1.इनके पिताजी रमेश तेंदुलकर ने इनका नाम बहुत बड़े संगीत निर्देशक, सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। और आज लोग इनके नाम पर अपने बच्चो के नाम रखते है।

2. सचिन ने 12 वि तक ही पढाई की , पर 14 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने रणजी ट्राफी मैच के लिए टीम में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।

3.1992 में 19 वर्ष की आयु में वह पहेले दुसरे देश में जन्मे खिलाडी बने, जिसने Yorkshire खेला।

4. तेनुलकर एक ऐसे खिलाडी रहे है, जिसने कभी अपना नाम किसी मैच फिक्सिंग , या कोई भी और बात को लेकर चर्चा का विषय बनाया हो।

5.तेंदुलकर एक बहुत ही साधारण और सरल जिंदगी बिताने के लिए भी जाने जाते है।