2 News : ऋतिक को डेट करने से सबा को हुआ भारी नुकसान, पति के निधन के 3 साल बाद मंदिरा ने बताई पीड़ा

दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद अपने रिलेशनशिप के चलते लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अलग-अलग इवेंट और पार्टी में स्पॉट किया जाता है। कपल सोशल मीडिया पर भी साथ में कई फोटो शेयर कर चुका है। अब सबा ने खुलासा किया है कि ऋतिक को डेट करने के चलते उनको 2 साल तक वॉइसओवर का काम नहीं मिला। सबा ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया है।

सबा ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से फोटो शेयर करने के साथ कई पोस्ट की हैं। सबा ने लिखा, “अपने नैचुरल हैबिटाट में वापस, 2 साल से ज्यादा वक्त के बाद वॉइस रिकॉर्ड कर रही हूं! क्या हम वाकई में अभी भी अंधेरे युग में रह रहे हैं जहां हम मानते हैं कि एक महिला के एक सफल पार्टनर के साथ रिश्ते में आने के बाद अब उसे अपनी मेज पर खाना रखने की जरूरत नहीं है?? या वो उसका किराया और बिल चुकाएं? या अपने काम पर गर्व करें और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें? ये कैसी पुरातन धारणा है!

तो मैंने बेसिकली एक पूरा करिअर खो दिया जिसे मैं बिल्कुल प्यार करती थी और सराहती थी क्योंकि लोगों को लगता था कि मुझे अब और काम करने की ज़रूरत नहीं है! ये दुख की बात है कि ये वन डाइमेंशनल पैटरियारकल और पिछड़ा माइंडसेट है। जो लोग इस बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए जब दो मजबूत आजाद लोग एक साथ आते हैं, तो वो ऐसा करने के लिए अपनी पहचान या अपनी जिंदगी और करिअर को नहीं छोड़ते हैं।

वो अपनी इंडिविजुअल पहचान को बनाए रखते हैं और आजादी और पावर को शेयर करते हैं। मुझे अभी भी अपने खाने की जरूरत है, दोस्तों, इसलिए किसी और को नॉलेज ना होने की वजह से अपना पूरा करिअर खोना वाकई दुखद है। तो फिर से नहीं, मैंने विज्ञापन बनाने वालों को नहीं छोड़ा है। मैं अभी भी वीओ करती हूं। तो प्लीज भगवान के प्यार के लिए अपनी धारणाओं को बदल दें और चलो रिकॉर्डिंग शुरू करते हैं!”

मंदिरा ने कहा, राज के जाने के बाद पहला साल बहुत मुश्किल था...

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी मनोरंजन जगत में कई सालों से एक्टिव हैं। छोटे पर्दे से करिअर शुरू करने वालीं मंदिरा ने बाद में और जगह भी अपनी छाप छोड़ी। मंदिरा के पति फिल्ममेकर राज कौशल का निधन साल 2021 में हो गया था। अब पहली बार मंदिरा ने पति को खोने पर दर्द बयां किया। मंदिरा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा कि मैं अब पहले से बेहतर पोजिशन में हूं। मैं और मेरे बच्चे हर दिन राज के बारे में बात करते हैं।

हम उन्हें भूले नहीं हैं। पहला साल बहुत ज्यादा मुश्किल था। उनके जाने के बाद पहला बर्थडे, पहली क्रिसमस, पहली एनिवर्सरी, पहली दिवाली, पहला न्यू ईयर, बच्चों का बर्थडे। दूसरा साल थोड़ा आसान हुआ। तीसरा साल फिर और आसान हुआ लेकिन हम उन्हें हमेशा याद करते हैं। मैंने थेरेपी ली जब जरूरत पड़ी। मैं इमोशनल हूं, लेकिन मैं रोने नहीं वाली।

पहले मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती थी। मैंने उनके जाने के 2 महीने बाद काम किया। मैंने 2 वजह से काम किया क्योंकि मुझे खुद को और बच्चों को पालना था। दूसरा अगर मेरा स्माइली फेस होगा और पॉजिटिव रहूंगी तभी बच्चों को एक हैप्पी होम दे सकती हूं। मैं उन्हें पॉजिटिविटी देना चाहती हूं।