2 News : ‘अनुपमा’ फेम रुपाली ने इसलिए की PM मोदी की तारीफ, सदमे में है जापान से लौटा यह मशहूर एक्टर

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कई सालों से टेलीविजन की दुनिया में एक्टिव हैं। वह कई सीरियल में अपनी दमदार भूमिका की छाप छोड़ चुकी हैं। खास तौर से उनका इन दिनों जारी फैमिली ड्रामा ‘अनुपमा’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस शो की पॉपुलरिटी इतनी ज्यादा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटिस में भी आ गया। रुपाली को पीएम के सोशल मीडिया पेज पर फीचर किया गया। रुपाली ‘वोकल फॉर लोकल’ का हिस्सा बनी हैं, जिसका वीडियो प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।

इससे खुशी महसूस कर रहीं रुपाली ने इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। रुपाली ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि मेरे लिए पीएम स्टार हैं। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदीजी के देश से हूं। वो मेरे हीरो हैं। जब मुझे ‘वोकल फॉर लोकल’ का हिस्सा बनने का चांस मिला तो मैं बहुत खुश थीं। पीएम ने उसे अपने पेज पर शेयर किया तो उन्होंने मेरा चेहरा भी देखा होगा। मेरे लिए ये बहुत बड़ी चीज है। मैं ‘अनुपमा’ को थैंक्स कहना चाहती हूं कि मुझे ये चांस दिया।

मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे साथ हुआ है। मैं उनके पेज पर कई बार जाती हूं वो वीडियो देखने के लिए। मेरे लिए ये बड़ा मोमेंट है। मैं कभी-कभी सोचती हूं कि काश उन्होंने ‘अनुपमा’ देखा हो। ये मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट होगी। बता दें कि ‘अनुपमा’ स्टार प्लस पर जुलाई 2020 से टेलीकास्ट हो रहा है। 46 वर्षीय रुपाली ने कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से खास पहचान बनाई थी। रुपाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह साल 2013 में अश्विन के वर्मा के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। उनके एक बेटा है।

परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने जापान गए थे जूनियर एनटीआर

जापान में लगातार भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद हालात बेहद खराब हैं। साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर वहां परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। एनटीआर लगभग एक हफ्ता तक जापान में रहे और आज मंगलवार (2 जनवरी) सुबह ही घर लौटे हैं। उनकी सुरक्षित वापसी से फैंस को राहत मिली है। एनटीआर को हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनके साथ दोनों बच्चे भी थे।

एनटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर फैंस से बात की है। एनटीआर ने लिखा, “मैं जापान से वापस घर आ गया हूं। वहां आए भूकंप के झटकों से सदमे में हूं। मैं पिछले एक हफ्ते से वहां था और अब वहां के लोगों के लिए मेरा दिल फटा जा रहा है। शुक्रगुजार हूं वहां के लोगों की हिम्मत को देखकर और उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर करेंगे। हिम्मत बनाए रखना जापान।”

बता दें कि एनटीआर पत्नी लक्ष्मी प्रणति और बच्चों अभय और भार्गव के साथ घूमने गए थे। इंटरनेट पर फैंस एनटीआर को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और पूरे जापान को आपदा के प्रकोप से बचाने के लिए दुआ कर रहे हैं। हाल ही में एनटीआर ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ का नया पोस्टर जारी किया था। इसमें सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं।