टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ की पूर्व विजेता रुबीना दिलैक अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। उन्हें फैंस से जुड़े रहना काफी पसंद है। ऐसे में वह लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। इन पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटाते हैं। अब रुबीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रुबीना ने 27 नवंबर 2023 को जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। अभी डिलीवरी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ और अब उन्होंने एक बार फिर बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दिया।
रुबीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है। रुबीना ने प्रिंटेड टू पीस स्विमसूट पहना है। वह पूल के पास बैठकर बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों ने सनसनी मचा दी है। फैंस भी कन्फ्यूज हो गए। आपको बता दें रुबीना प्रेग्नेंट नहीं हैं। हालांकि ये फोटो न तो फेक है और न ही एडिटेड। दरअसल ये फोटो तो असली हैं, लेकिन आज की नहीं हैं। ये तब की हैं जब रुबीना की जुड़वां बेटियां होने वाली थीं। आज शुक्रवार (6 सितंबर) को रुबीना ने इन फोटो को एक बार फिर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, “एक साल पहले…समय सचमुच दौड़ता है।” यह पोस्ट ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि छोटे पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी जलवा बिखरने वालीं रुबीना, सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन की विनर रह चुकी हैं। इसमें उनके पति अभिनव शुक्ला ने भी शिरकत की थी।
15 अगस्त को रिलीज हुई थी ‘मिस्टर बच्चन’, है सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का रीमेकदक्षिण भारत में ‘मास महाराजा’ के नाम से मशहूर अभिनेता रवि तेजा की 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म से निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'मिस्टर बच्चन' ने दुनियाभर में केवल 14 करोड़ रुपए कमाए। यह फिल्म निर्देशक राजकुमार गुप्ता की अजय देवगन अभिनीत ‘रेड’ का रीमेक थी।
वर्ष 2018 में आई ‘रेड’ सुपर हिट थी। 'मिस्टर बच्चन' का डायरेक्शन 'जिगरथंडा' और 'गड्डालकोंडा गणेश' का सफल रीमेक बना चुके निर्देशक हरीश शंकर ने किया। इसमें रवि तेजा के साथ भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म को हुए जबरदस्त नुकसान को देखते हुए रवि तेजा और हरीश शंकर ने अपनी फीस का कुछ हिस्सा निर्माता पीपल मीडिया फैक्ट्री को लौटा दिया। इंडिया ग्लिट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक रवि और हरीश ने अपनी मर्जी से फीस का 16 प्रतिशत हिस्सा निर्माताओं को लौटा दिया है।
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रवि ने 4 करोड़ और हरीश ने 2 करोड़ रुपए वापस कर दिए हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले गाने में मुख्य महिला किरदार को आपत्तिजनक बताने के लिए फिल्म को इंटरनेट पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। फिल्म एक ईमानदार आयकर अधिकारी की कहानी है जिसका सामना एक शक्तिशाली राजनेता से होता है।