अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' से होगा राजामौली का सामना, RRR की रिलीज डेट आई सामने

कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने एक बार फिर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा असर डाला है। संक्रमण के एक बार फिर बढ़ने से देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से निर्माताओं ने कई फिल्मों को रिलीज टाल दी। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि मार्च आते-आते संक्रमण कम हो जाएगा और दोबारा से चीजें नार्मल होने लगेगी। ऐसे में एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। हाल ही में मेकर्स ने घोषणा करते हुए फिल्म की दो रिलीज डेट की घोषणा की है। आरआरआर मेकर्स के मुताबिक- 'अगर पेंडेमिक सिचुएशन में सुधार होता है और थिएटर्स फुल कपैसिटी के साथ री-ओपन होते हैं तो हम फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। 18 मार्च 2022 को फिल्म आरआरआ तब रिलीज की जाएगी। नहीं तो फिल्म को 28 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।'

बता दें, शुरुआत में आरआरआर को 7 जनवरी को रिलीज किया जाना था। लेकिन कोविड केस में बढ़ौतरी होने के चलते फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था। अगर अब ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज होती है तो एसएस राजामौली की फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म 'बच्चन पांडे' से होगी। दोनों फिल्में एक ही दिन में थिएटर पर क्लैश करेंगी। होली के खास मौके पर अक्षय़ के फिल्म बच्चन पांडे रिलीज की जानी हैं।

इसके प्रभास (Prabhas) की पैन-इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) 14 जनवरी को रिलीज होनी थी और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इस साल या तो होली पर आएगी या फिर ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की 'राधे श्याम' की रिलीज डेट एसएस राजामौली की 'आरआरआर' की रिलीज पर निर्भर है।

अगर 'आरआरआर' होली पर रिलीज होती है, तो प्रभास की 'राधे श्याम' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। प्रभास की 'राधे श्याम' का निर्देशन राधे कृष्ण कुमार ने किया है। फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े दिखाई देंगी।

आपको बता दे, राजामौली की 'RRR' का भी दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में काफी दिलचस्प कास्ट है-जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन मेन किरदार में नजर आने वाले हैं।