RRR का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 900 करोड़ पार हुई फिल्म की कमाई

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। 450 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 900 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने अपने दूसरे वीकेंड में ताबड़तोड़ 51.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रविवार को 10वें दिन इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से 20.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि शनिवार को 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। 10वें दिन की कमाई के साथ ही RRR ने हिंदी से कुल 183.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक, RRR ने वर्ल्‍डवाइड 901.46 करोड़ रुपये (RRR Worldwide Box Office Collection) की कमाई भी कर ली है। इस तरह इस फिल्‍म ने रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्‍म '2.0' की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍म '2.0' ने बॉक्‍स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

10 दिनों में हिंदी वर्जन से RRR की कुल कमाई-

पहला दिन, शुक्रवार - 19 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार - 24 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार - 31.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार - 16.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार - 15.25 करोड़ रुपये
छठा दिन, बुधवार - 13.25 करोड़ रुपये
सातवां दिन, गुरुवार - 11.75 करोड़ रुपये
आठवां दिन, शुक्रवार - 13.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शनिवार- 17.25 करोड़ रुपये
10वां दिन, रविवार- 20.75 करोड़ रुपये

RRR जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उससे यह आसानी से 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। फिल्‍म के पास कमाई के लिए अभी 10-11 दिन का वक्‍त और है। ऐसा इसलिए कि 13 अप्रैल को जहां थलपति विजय की पैन इंडिया फिल्‍म 'बीस्‍ट' रिलीज हो रही है, वहीं 14 अप्रैल को KGF 2 और शाहिद कपूर की 'जर्सी' रिलीज हो रही है। कुल मिलाकर RRR के पास खुलकर कमाई करने के लिए तीसरा हफ्ता भी है। देखना दिलचस्‍प होगा कि 25 मार्च को रिलीज यह पीरियड ड्रामा फिल्‍म आगे और कितने रेकॉर्ड अपने नाम करती है।