‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘RRR’, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी और Jr NTR और राम चरण स्टारर फिल्म RRR सिनेमाघरों (RRR release) में रिलीज हो चुकी है। फ‍िल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने थ‍िएटर्स में इसका ग्रैंड वेलकम किया। मुंबई में दोनों कलाकारों के प्रशंसकों ने फिल्म दिखा रहे सिनेमाघरों के सामने नारियल फोड़े और दोनों सितारों के पोस्टरों का दुग्धाभिषेक भी किया। फिल्म के शुक्रवार के पहले शोज सुबह काफी जल्दी शुरू हो गए थे और दोपहर 12 बजे के शो तक आते आते सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरते दिखने लगे। ऐसे में अब सब यह जानना चाहते है कि 550 करोड़ से ज्यादा बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की। तो आपको बता दे, शुरुआती रुझान में सामने आया है कि फिल्म ने पूरे देश के सभी बॉक्स ऑफिस को मिलाकर भी 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं किया है। हालांकि इन आंकड़ों में अंतिम कलेक्शन रिपोर्ट आने तक सुधार की भी गुंजाइश है। आपको बता दे, एस एस राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने पहले दिन 121 करोड़ का शानदार कारोबार किया था।

शुक्रवार की देर रात तक आए बॉक्स ऑफिस के शुरूआती रुझानों के मुताबिक फिल्म के तेलुगू संस्करण ने करीब 70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वैसे तो टिकट बिक्री से फिल्म को इन दोनों राज्यों मं 100 करोड़ रुपये मिले हैं लेकिन फिल्म की कमाई में नेट कलेक्शन (खर्चे निकालने के बाद निर्माता के पास आया हिस्सा) 70 करोड़ रुपये का ही बताया जा रहा है।

फिल्म के हिंदी संस्करण की बात करे तो रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से हिंदी में रिलीज हुई किसी फिल्म की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग है। ‘सूर्यवंशी’ की ओपनिंग 26.29 करोड़ रुपये की रही थी। फिल्म ‘83’ ने रिलीज के पहले दिन 12.64 करोड़ रुपये जुटाए थे। फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हिंदी सिनेमा में पहले दिन की सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के पास है जिसने रिलीज के दिन 53.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

हिंदी और तेलुगू के अलावा फिल्म ‘आरआरआर’ तमिल, कन्नड़ और मलयालम मे भी रिलीज हुई है लेकिन फिल्म को इन राज्यों से वैसा समर्थन नहीं मिल सका जिसकी कि उम्मीद की जा रही थी। हिंदी और तेलुगू से इतर भाषाओं में रिलीज हुए फिल्म ‘आरआरआर’ के संस्करणों की कुल कमाई 30 करोड़ रुपये भी नहीं पहुंच रही है।