बॉक्स ऑफिस पर अपने अब तक के करियर की कामयाब फिल्म देने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी ‘सिम्बा’ के बाद कई कहानियों पर एक साथ काम कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर वे अप्रैल माह से अक्षय कुमार के साथ ‘वीर सूर्यवंशी’ नामक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ के अन्त में दिखायी थी। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी करवाएंगे जिस तरह से ‘सिम्बा’ में उन्होंने अजय देवगन का कराया था।
वैसे रोहित शेट्टी की फिल्मों में नायिका का किरदार मजबूत नहीं होता है, वो सिर्फ नायक के इर्द गिर्द घूमने और गाने गाती नजर आती है। लेकिन रोहित अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हैं। उनका कहना है कि उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘सिम्बा’ में कई मजबूत महिला किरदार थे। उनकी 5 वर्ष पूर्व आई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी दीपिका पादुकोण का बेहद मजबूत किरदार था। एक तरह से चेन्नई एक्सप्रेस उतनी ही दीपिका पादुकोण की थी, जितनी शाहरुख खान की।
कुछ दिनों पूर्व ही सिम्बा की सफलता के बाद लगातार मीडिया के सम्पर्क में रहे रोहित शेट्टी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके दिमाग में फीमेल कॉप पर आधारित एक कहानी है और वे इस पर फिल्म जरूर बनाएंगे। इसमें नायिका को सिम्बा या सिंघम की तरह ही पेश किया जाएगा। उनका कहना था कि उनकी यह फिल्म भी जल्द ही शुरू होगी। वैसे इन दिनों रोहित सूर्यवंशी पर ही ध्यान दे रहे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि उनकी इस फीमेल कॉप में नायिका कौन होगी तो उन्होंने कहा कि यह पटकथा पूरी होने पर ही तय होगा कि इसमें किस नायिका को लिया जाएगा।
वैसे अनुमान लगाने वालों का कहना है कि रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण से अत्यधिक प्रभावित हैं। ऐसे में हो सकता है कि वे चेन्नई एक्सप्रेस के बाद एक बार फिर से दीपिका पादुकोण लेकर फिल्म का निर्माण करें। दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी हैं। वे अपने बूते फिल्म को उसी तरह से सफल बना सकती हैं जिस तरह से अक्षय कुमार बनाते हैं। ऐसे में रोहित की इस फीमेल कॉप में दीपिका की एंट्री की संभावनाएँ ज्यादा नजर आती हैं। अब यह तो तभी पता चलेगा जब फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी और उसके साथ ही नायिका का नाम तय होगा।