‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मस्ती-मजाक के बीच छलका रोहित शर्मा का दर्द, श्रेयस अय्यर ने सुनाया यह मजेदार किस्सा

लंबे इंतजार के बाद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा लोगों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए आ गए हैं। हालांकि इस बार उनका जलवा टीवी के बजाय OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल रहा है। उनके ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के 30 मार्च को स्ट्रीम हुए पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और मां नीतू कपूर आई थीं। शनिवार (6 मार्च) की रात इसके दूसरे एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए। सेट पर सभी कलाकारों के साथ उन्होंने खूब मस्ती की।

कपिल के एक सवाल पर रोहित का पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप की हार पर दर्द छलक पड़ा। रोहित ने मैदान के कुछ अनुभव शेयर किए। रोहित से जब कपिल ने पूछा कि वर्ल्ड कप 2023 हाथ से फिसल जाने पर आप क्या सोचते हैं? तो रोहित बोले फाइनल से दो दिन पहले हम अहमदाबाद में प्रेक्टिस कर रहे थे, सब सही चल रहा था। लेकिन जब हम मैदान में आए तो शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए लेकिन विराट और मैंने कमान संभाली।

ऐसा लग रहा था कि अच्छे रन बना लेंगे, क्योंकि हमारा मानना है कि किसी भी बड़े मैच पर बोर्ड पर जितने ज्यादा रन लगे होंगे सामने वाली टीम उतनी ही प्रेशर में रहती है। रोहित बोले हमने ऑस्ट्रेलिया के 3 बैटर आउट भी कर दिए थे मात्र 40 रन पर। लेकिन उसके बाद उनकी लंबी पार्टनरशिप ने मैच अपनी ओर मोड़ लिया। मुझे लग रहा था कि इस हार के बाद जनता हमसे बहुत नाराज होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि सभी ने हमें खूब प्यार दिया।

जानें-क्या हुआ जब ऑडियंस में बैठी खूबसूरत लड़की को देख मचला श्रेयस का मन

शो में रोहित और श्रेयस चीयर गर्ल्स के साथ एक गाड़ी पर पहुंचे। दोनों के मंच पर आते ही दर्शकों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाते हुए ग्रैंड वेलकम किया। बातचीत के दौरान श्रेयस ने टॉप सीक्रेट भी शेयर किया। दरअसल कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब क्रिकेट के मैदान में श्रेयस बाउंड्री पार बॉल मारते हैं, तो कैमरामैन ऑडियंस में बैठी लड़कियों पर कैमरा फोकस करता है। लड़कियां हाथ में मैरी मी का बोर्ड लिए चीयर करती हैं।

इस दौरान कपिल ने श्रेयस से पूछा कि क्या आप ऑडियंस में बैठी उन लड़कियों पर ध्यान देते हैं? इस पर क्रिकेटर ने मजेदार किस्सा सुनाया। श्रेयस बोले, ‘मैं अब ऑडियंस में बैठी लड़कियों पर ध्यान नहीं देता हूं। हालांकि जब साल 2017 में मैं क्रिकेट खेलने मैदान में पहुंचा तो वहां ऑडियंस में बहुत खूबसूरत लड़की बैठी हुई थी।

मैंने उसे देखकर हेलो किया। मैच खत्म होने के बाद मैंने सोचा था कि शायद वो मुझसे बातचीत करने की कोशिश करेगी। मैंने फेसबुक वगैरह भी देखा क्योंकि मुझे लगा था कि शायद उसका मैसेज आया होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। उसके बाद से मैं इन सब चीजों की ओर ध्यान नहीं देता हूं।