2 News : ‘स्वाभिमान’ के 30 साल पूरे होने पर रोहित ने किया यह एलान, मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचे आमिर सहित ये सितारे

अभिनेता रोहित रॉय (56) ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर काम किया है। वे इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में कम ही एक्टिव दिखते हैं। रोहित ने पहली बार दूरदर्शन के ब्लॉकबस्टर सीरियल 'स्वाभिमान' में ‘ऋषभ मल्होत्रा’ के रूप में कैमरे का सामना किया था। लोगों को उनकी स्टाइल खूब पसंद आई थी। उनकी यंग और डायनेमिक पर्सनलिटी पर हर कोई फिदा हो गया था। महेश भट्ट के डायरेक्शन में बने इस धारावाहिक के रिलीज के 30 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रोहित ने एक बड़ा ऐलान किया।

रोहित ने बताया कि इस नाटक का सीक्वल 'स्वाभिमान 2' जल्द ही आने वाला है। धारावाहिक से कुछ झलकियां साझा करते हुए रोहित ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “आज फिर मेरा जन्मदिन है। बेशक मेरा प्रोफेशनल जन्मदिन। आज से 30 साल पहले 6 अप्रैल 1995 को ‘स्वाभिमान’ दूरदर्शन पर रिलीज हुआ और पूरे देश में तहलका मचा दिया। यहां से ऋषभ मल्होत्रा का जन्म हुआ। इसके 3 दशक बाद भी प्यार बरस रहा है। मैं अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और स्नेह के लिए कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। किसी से प्यार करने के लिए 30 साल एक लंबा समय है और इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।

मैं इस जीवनकाल में आपका कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा। मैं आज जो कुछ भी हूं आपकी और आपके प्यार की वजह से हूं।” रोहित ने कहा कि ‘स्वाभिमान 2’ जल्द ही आ रहा है। हालांकि सीक्वल की डिटेल अभी उपलब्ध नहीं है। ‘स्वाभिमान’ में रोहित के साथ किट्टू गिडवाणी, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह, अंजू महेंद्रू, दीपक पाराशर, निशि मल्होत्रा, कुनिका, चन्ना रूपारेल, विनोद पांडे, प्रभा सिन्हा और शीतल ठक्कर की भी अहम भूमिका थी। रोहित पिछली बार साल 2023 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में नजर आए थे।

दो दिन पहले हो गया था दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन

बॉलीवुड की फिल्मों में भारत की खास छवि पेश करने वाले मनोज कुमार ने दो दिन पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 87 साल के थे। उनके निधन से मनोरंजन जगत को बड़ी क्षति पहुंची है। फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शनिवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जहां कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए थे। अमिताभ बच्चन से लेकर सलीम खान तक को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में देखा गया।

अब आज रविवार (6 अप्रैल) को मनोज कुमार की प्रेयर मीट थी, जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए। इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज की पत्नी शशि गोस्वामी नजर आ रही हैं। वह बेहद उदास दिखीं। बीते दिन उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था। प्रेयर मीट में आमिर खान, प्रेम चोपड़ा, विंदू दारा सिंह, ईशा देओल, नील नितिन मुकेश, मुकेश ऋषि, अरुणा ईरानी, शेखर सुमन, रमेश सिप्पी, डेविड धवन, अनु मलिक, फरहान अख्तर, जॉनी लीवर, उदित नारायण, सोनू निगम जैसे दिग्गज पहुंचे।

इस बीच अमिताभ बच्चन ने मनोज कुमार के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों गले मिल रहे हैं। उन्होंने लिखा, “शोक में प्रार्थना और यादें…” धर्मेंद्र ने भी इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।” 'रोटी कपड़ा और मकान’ में मनोज के साथ अभिनय करने वाली अभिनेत्री जीनत अमान ने फिल्म से एक तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी और लिखा, “मनोज कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।”