2 News : रितेश देशमुख की पहली वेब सीरीज ‘पिल’ से फर्स्ट लुक आउट, इस दिग्गज ने की कार्तिक की जमकर तारीफ

एक्टर रितेश देशमुख को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे लंबा समय हो गया है। वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं। रितेश ने अब तक के करिअर में कई तरह की भूमिकाओं को अंजाम दिया है। अब रितेश अपने पैर डिजिटल मीडियम की ओर बढ़ा रहे हैं। रितेश वेब सीरीज की दुनिया में किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वे OTT डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'पिल' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। रितेश ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema के साथ वेब सीरीज का आधिकारिक एलान किया।

सीरीज के मोशन पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया गया है। पोस्टर से पता चलता है कि यह सीरीज देश की फार्मा इंडस्ट्री पर आधारित है। JioCinema ने सीरीज से रितेश का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया। सीरीज 12 जुलाई को रिलीज होगी। पोस्टर में रितेश चश्मा पहने, करीने से रखे बालों और घनी मूंछों में दिख रहे हैं। उन्होंने प्लेड शर्ट पहनी है और प्रयोगशाला की पृष्ठभूमि के सामने हाथ में एक गोली लिए खड़े हैं।

रितेश सवाल पूछते हैं, “आपकी दवा वास्तव में किससे बनी है?” रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और राजकुमार गुप्ता द्वारा रचित 'पिल' सही और गलत के बीच की लड़ाई को मनोरंजक अंदाज में दिखाएगी। रितेश जल्द ही एक ओटीटी फिल्म 'काकुडा' में भी नजर आएंगे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे जी5 पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम भी हैं।

करण जौहर ने शेयर किया कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ का रिव्यू

एक्टर कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिन्होंने भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड मैडल जीता था। फिल्म फैंस को पसंद आ रही है। साथ ही बॉलीवुड की हस्तियां भी इससे इम्प्रेस्ड हैं। हाल ही एक्ट्रेस शबाना आजमी और उनके पति मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी।

अब दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इस मूवी का रिव्यू शेयर किया है। करण ने फिल्म देखने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और रिएक्शन दी। करण ने ‘चंदू चैंपियन’ का पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक को खूब सराहा। करण ने पहले फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के लिए लिखा कि इस ब्रेव और इंस्पायरिंग लाइफ की कहानी को दिखाना ह्यूमन स्पिरिट के लिए एक लव लेटर की तरह है।

इससे आगे लिखा कि ये कार्तिक के करिअर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। इसी के साथ करण ने सभी से ये फिल्म देखने की अपील भी की है। उल्लेखनीय है कि करण साल 2021 में कार्तिक को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के लिए कास्ट करने वाले थे लेकिन बाद में ऐसा नहीं हो सका और किसी वजह से बात नहीं बन पाई।