2 News : पिता की मौत के बाद रिद्धिमा और परिवार को किया गया ट्रॉल, फिर इनके साथ दिखीं हार्दिक की एक्स वाइफ

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर व एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर इस समय ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ में नजर आ रही हैं। इसके माध्यम से रिद्धिमा पहली बार स्क्रीन पर दिख रही हैं। इस बीच रिद्धिमा ने पिता की मौत के बाद के दर्द को साझा किया है और बताया कि जब उनके उनका निधन हुआ था तब लोग उन्हें ताने मार रहे थे। उनके परिवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके ट्रॉल किया गया। गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा कि पिता की मौत के बाद लोग बहुत सेंसिटिव कमेंट करते थे।

वे कहते थे कि हम बहुत खुश दिख रहे हैं और बाहर जा रहे हैं और ऐसा कर रहे हैं। लेकिन आपको घर आकर देखना चाहिए था कि उस समय हमारी हालत क्या थी। हमने सार्वजनिक जगहों पर शांत दिखने का फैसला किया था जो पूरे परिवार के लिए एक मुश्किल फैसला था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि कोई अपना दुख जाहिर नहीं कर रहा तो वह दुखी नहीं है।

परिवार का कोई भी सदस्य पब्लिक प्लेस में जरा सा मुस्कुरा भी देता था तो लोग उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर देते थे। कैसे इतने बड़े सदमे को बर्दाश्त करते हुए भी परिवार सबके सामने शांत रहने की कोशिश करता था। मैं अभी तक अपने पिता की मौत को स्वीकार नहीं कर पाई हूं। कैसे लोगों को केवल हमारे प्रिविलेज दिखते हैं लेकिन ये नजर नहीं आता कि सामने वाला किस इनसिक्योरिटी से गुजर रहा है। बता दें कि अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हुआ था। उस वक्त पुरी दुनिया कोरोनावायरस की वजह से परेशान थी।

नताशा स्टैनकोविक और एलेक्जेंडर एलेक्स दिवाली पार्टी में हुए स्पॉट

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ सर्बिटाई मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक इन दिनों लाइमलाइट में हैं। हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ अक्सर स्पॉट होती हैं। चाहे वो कोई पार्टी हो या इवेंट हो नताशा को एलेक्स के साथ ही देखा जाता है। उनके अफेयर की अफवाह भी इंडस्ट्री में कई बार फैली है लेकिन इन पर दोनों ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है। नताशा, एलेक्स को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं।

अब एक बार फिर दोनों साथ नजर आए। दिवाली पार्टी में नताशा ने एलेक्स के साथ स्टाइलिश लुक में एंट्री ली। इस दौरान नताशा की फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि नताशा तलाक से मूव ऑन कर चुकी हैं। नताशा ने पार्टी के दौरान ब्लैक और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। मिनिमम ज्वैलरी के साथ लुक कैरी किया।

उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स पहन कर लुक सिंपल और एलिगेंट रखा। नताशा की हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया। उल्लेखनीय है कि नताशा और हार्दिक का जुलाई में तलाक हो गया था। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जॉइंट स्टेटमेंट शेयर कर अलग होने का ऐलान किया था। हालांकि वे बेटे अगस्त्य की परवरिश मिलकर करेंगे।