भारतीय मूल के मशहूर संगीतकार रिकी केज (43) चौथी बार दुनिया के प्रतिष्ठित सम्मान 67वें ग्रेमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। रिकी को उनके हालिया एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' के लिए नामांकित किया गया है। उन्हें बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, या चैंट एल्बम की कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। वे तीन बार इस पुरस्कार पर कब्जा जमा चुके हैं। रिकी ने एएनआई के साथ बातचीत में कि कहा कि मैं पहले ही तीन ग्रैमी पुरस्कार जीत चुका हूं और यह मेरा चौथा नामांकन है। मुझे उम्मीद है कि मेरी चौथी जीत होगी।
पर्यावरण आज और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद जरूरी है। 'ब्रेक ऑफ डॉन’ मेरे मन में संगीत की शक्ति के माध्यम से एक अधिक दयालु और पर्यावरण के प्रति जागरूक समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। यह भारत के प्राचीन रागों से प्रेरित है। ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ के 9 गीतों में से हर एक प्राचीन भारतीय राग पर आधारित है। इसे मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सावधानी से तैयार किया गया है और यह भारत-आधारित कल्याण संगीत पर केंद्रित है।
बता दें रिकी मूल रूप से भारतीय हैं और अमेरिका में पैदा हुए हैं। साल 1981 में अमेरिकी शहर नॉर्थ कैरोलिना में एक पंजाबी-मारवाड़ी परिवार में रिकी का जन्म हुआ था। रिकी बचपन से ही संगीत के दीवाने थे। रिकी जब 8 साल के थे तो पेरेंट्स के साथ बेंगलुरु आ गए थे। यहां स्कूलिंग खत्म करने के बाद रिकी ने ऑक्सफोर्ड से डेंटल की डिग्री हासिल की है।
कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही रिकी संगीत की दुनिया में भी मशगूल रहते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) हेडक्वार्टर सहित कई प्रतिष्ठित जगहों पर प्रस्तुति दी है। रिकी ने 30 देशों में 100 संगीत पुरस्कार जीते हैं। रिकी को उनके काम के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन आर्टिस्ट और यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन हुए 34 साल के, कर चुके हैं कुछ फिल्मों में कामवर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर के बेटे आज शनिवार (9 नवंबर) को 34 साल के हो गए हैं। इस मौके पर अनिल ने बेटे को खास अंदाज में बधाई दी है। अनिल ने अपने इंस्टाग्राम पर हर्षवर्धन की फोटो पोस्ट करने के साथ शुभकामनाएं दीं। जहां पहली तीन फोटो में हर्षवर्धन कैमरे के सामने खुलकर पोज दे रहे हैं, वहीं आखिरी तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी काले रंग के आउटफिट में हैं।
अनिल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, हर्ष! तुम्हें आज जिस जुनूनी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखना मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। तुम्हारी ताकत, लचीलापन और जिस तरह से तुम निडर होकर अपने सपनों का पीछा करते हो, वह मुझे कभी-कभी डरा देता है और फिर जब तुम मुझे गलत साबित करते हो तो मुझे गर्व होता है...अपना रास्ता खुद बनाते रहो, चाहे वह कहीं भी ले जाए-तुमने हम सभी को पहले ही दिखा दिया है कि अपने दिल की बात सच में सुनना क्या होता है।
रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं।” हर्ष ने साल 2016 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वे 'भावेश जोशी सुपरहीरो' और 'थार' जैसी फिल्मों में दिखे। हर्ष फिलहाल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।