2 News : बेटी के जन्म के बाद बंदूक लेने की सोच रही थीं यह एक्ट्रेस, शाहिद की बड़ी फिल्म बंद होने पर बोले डायरेक्टर

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और उनके पति अली फजल के जीवन में बेटी के रूप में सबसे बड़ी खुशी आ चुकी है। कपल ने जुलाई 2024 में नन्हीं परी जुनेरा इदा फजल का इस दुनिया में स्वागत किया था। हाल ही 16 जुलाई को जुनेरा का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस बीच ऋचा ने न सिर्फ इस एक साल की अपनी यात्रा को याद किया, बल्कि उस मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक बदलाव को भी साझा किया जिनसे वह गुजरीं। ऋचा ने लिली सिंह के साथ बातचीत में माना कि जब उन्हें पहली बार पता चला कि वह मां बनने वाली हैं तो उनकी पहली भावना डर की थी। ऋचा ने कहा कि मैं डरी हुई थी।

इस वक्त दुनिया एक अजीब दौर से गुजर रही है, क्लाइमेट चेंज, युद्ध, सामाजिक असमानताएं। ऐसे में बच्चे को इस दुनिया में लाना क्या वाकई समझदारी है? मां बनने का विचार मेरे लिए रोमांचक होने के साथ-साथ बेहद चुनौतीपूर्ण भी था। बेटी के जन्म के बाद सबकुछ रातोंरात बदल गया। शुरुआती 6 महीने तक बिटिया की पूरी देखभाल करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। मैं सोच रही थी कि क्या मेरी अपनी जिंदगी अब पूरी तरह बदल जाएगी? हालांकि शुरुआत में मुझे घबराहट थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, मैंने चिंता को दृढ़ संकल्प में बदल दिया।

मैं सोच रही थी कि भारत में रहते हुए शायद मुझे अब बंदूक लेनी पड़ेगी, ताकि अपनी बेटी की सुरक्षा कर सकूं। नहीं, हम उसे मजबूत बनाएंगे। बिल्कुल हमारी तरह या हमसे भी ज्यादा। हालांकि ऋचा का बंदूक को लेकर दिया गया यह बयान कई लोगों को रास नहीं आया। वे सोशल मीडिया पर ऋचा पर निशाना साध उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भारत में रहकर वो देश के लिए ऐसा नहीं कह सकती है।

उल्लेखनीय है कि जुनेरा के बर्थडे पर ऋचा ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक रील वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनकी गर्भावस्था, डिलीवरी और जुनेरा के साथ बिताए शुरुआती महीनों की झलकियां थीं। ऋचा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें आखिरी बार पिछले साल मई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में देखा गया था।

डायरेक्टर अमित राय ने पिछले साल की थी शाहिद को लेकर शिवाजी पर फिल्म बनाने की घोषणा

इस साल रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की जबरदस्त सफलता के बाद एक और खबर आई थी कि शाहिद कपूर छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर इतिहास के पन्नों को दर्शकों के सामने खोलेंगे। इस फिल्म को अमित राय डायरेक्ट करेंगे। शाहिद की इस पीरियड ड्रामा फिल्म पर काम शुरू हो पाता इससे पहले पता चला है कि मेकर्स ने प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले ही बंद कर दिया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक शिवाजी पर बात करते हुए अमित ने कंफर्म किया है कि दुर्भाग्य से उन्हें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ गया है।

अब मिड डे के साथ बातचीत में अमित ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज मूवी उनके लिए एक समस्या बन चुकी है। ये सिस्टम बहुत क्रूर है। आप भले ही 180 करोड़ की फिल्म OMG 2 के साथ अपनी काबिलियत को साबित कर देते हों लेकिन ये काफी नहीं होता। कास्टिंग, प्रोडक्शन और स्टार के सिस्टम के जरिए एक डायरेक्टर कैसे काम कर सकता है? आप 5 साल तक एक ही कहानी से घिरे रहते हैं। कुछ ही वक्त के अंदर एक इंसान 5 पन्नों का चिट्ठा लिख देता है, जिसमें बताया जाता है कि फिल्म में क्या चीज गलत है और क्या सही है।

अमित ने बातचीत के दौरान यह नहीं बताया कि आखिर उन्होंने शाहिद के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट छत्रपति शिवाजी महाराज को क्यों बंद कर दिया? फिल्म बंद होने का सटीक कारण सामने नहीं आया है लेकिन ये कंफर्म हो गया है कि फैंस शाहिद को शिवाजी के किरदार में नहीं देख पाएंगे। साल 2024 में अमित ने शिवाजी के जीवन पर एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म बनाने की अपनी दिली इच्छा जाहिर की थी और सबकुछ लगभग तय था। शाहिद को इस मराठा योद्धा की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था, लेकिन महज 1 साल बाद ही चीजें बदल गईं।