एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जून 2020 में आकस्मिक निधन हो गया था। सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत नें हर किसी को हैरान कर दिया। सब सोच में पड़ गए कि अचानक ऐसा क्या हुआ जो सुशांत ने मौत को गले लगा लिया। उनके लिए न्याय की मांग होने लगी। सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (32) को भी काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ा। रिया को जेल भी जाना पड़ा और उन पर ड्रग्स सहित कई गंभीर आरोप लगे। सोशल मीडिया पर रिया को खूब ट्रॉल किया गया।
यूजर्स ने भड़ास निकालते हुए उन्हें 'गोल्ड डिगर' और 'चुड़ैल' जैसे टैग दिए। अब रिया ने इस पर खुलकर बात की है। रिया ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए बताया कि सुशांत की मौत ने उन्हें कैसे व्यक्तिगत नुकसान पहुंचाया और कैसे वह इस चोट से बाहर निकलीं। रिया ने कहा कि मैं एक ऐसी इंसान थी, जो हर समय अपने काम का आनंद लेना चाहती थी। बिना किसी गोल के बस आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहती थी। मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि पूरा देश मेरे बारे में ऐसी राय रखेगा। अच्छा या बुरा तो भूल ही जाइए, एक स्टार के रूप में भी, कभी मेरी महत्वाकांक्षा नंबर 1 बनने की नहीं थी।
एक कलाकार के तौर पर मैंने काम का आनंद लेना शुरू कर दिया था। बस इतना ही था, मेरा कोई लक्ष्य नहीं था। जो आने वाला था, उसके लिए मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। लोग मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली और नागिन जैसे नामों से बुलाते हैं, लेकिन सच कहूं तो मुझे इन सबसे अब कोई फर्क नहीं पड़ता। ये पहले मुझे परेशान करता था, लेकिन अब नहीं। मुझे नहीं लगा था कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं कभी माफ कर सकूंगी, लेकिन यही आसान तरीका था, क्योंकि मैं लंबे समय से बहुत ज्यादा गुस्से में थी।
गुस्से के कारण 3 साल तक एसिडिटी से बुरी तरह परेशान रहीं रियारिया ने कहा कि मेरे इतने ज्यादा गुस्से ने मुझे पेट से संबंधित कई परेशानियां दे दीं। मैं लगभग 3 साल तक एसिडिटी से बुरी तरह परेशान रही। आखिरी में माफी ही एकमात्र ऑप्शन बन गया। मैं माफी के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हो गई थी। जब मैं जेल से बाहर आई, तो मुझे पता था कि मैं जेल से बाहर निकलने के बाद वैसी नहीं रहूंगी, जैसी मैं जेल के अंदर जाने से पहले थी। जेल एक अलग दुनिया है, क्योंकि यहां कोई सोसायटी नहीं है।
यहां आप हर दिन जिंदा रहने के लिए जद्दोजहद करते हो। हर दिन स्ट्रगल करते हो और खुद को जिंदा रखने की कोशिश करते हो। वहां एक-एक दिन एक साल के जैसा लगता था। जेल में हर कोई सिर्फ एक नंबर है और वो जगह जिंदा रहने की एक परीक्षा है। मुझे यह भी लगा कि मेरा परिवार खत्म हो गया है और आस-पास के सभी लोग अब मेरे दोस्त नहीं रहे।
गौरतलब है कि रिया इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' के साथ क्लोदिंग लाइन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। पॉडकास्ट में सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे दिग्गज सितारे आ चुके हैं, जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई अनछुए पलों को साझा किया।